विकास के नाम पर चुराह के साथ हुआ भेदभाव : भारद्वाज

संवाद सहयोगी चुराह चुराह विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली पंचायतों के लोगों के साथ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:29 PM (IST)
विकास के नाम पर चुराह के साथ हुआ भेदभाव : भारद्वाज
विकास के नाम पर चुराह के साथ हुआ भेदभाव : भारद्वाज

संवाद सहयोगी, चुराह : चुराह विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली पंचायतों के लोगों के साथ विकास के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में निर्माणाधीन व स्वीकृत कार्यो को अपना बता कर वाहवाही लूटी जा रही है। यह बात चुराह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज ने कही। उन्होंने कहा कि बीते दिनों चुराह के विधायक ने डीएसपी व वन मंडल कार्यालय सलूणी को चुराह लाने की बात कही थी। इस मामले में अपनी ही पार्टी के लोगों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और आज दिन तक चुराह में डीएसपी व डीएफओ कार्यालय खोलने को लेकर बयान के अलावा कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए हैं। ऐसा लगता है कि मानो वह भाजपा के नहीं बल्कि विपक्ष विधायक है।

प्रदेश सरकार कोविड से निपटने में पूरी तरह से फेल रही है। कोविड किट को बांटने के नाम पर भाजपा सरकार ने सस्ती लोकप्रियता का प्रपंच व ड्रामा रचा है। चुराह की बात करें तो यहां के भाजपा विधायक ने उन्हीं पंचायतों में इस कार्य को घर-घर जाकर अंजाम दिया है जो कि कांग्रेस के कार्यकाल में सड़क सुविधा से जुड़े थे। चुराह की जो पंचायतें व गांव सड़क सुविधा से वंचित हैं उन पंचायतों के कोविड प्रभावित परिवारों को घर में जाकर किट देने की बजाए उन्हें सड़क पर ही बांटा गया है। पूर्व कांग्रेस विधायक सुरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि चुराह की जनता अब यह पूरी तरह से समझ चुकी है कि धरती पुत्र का नारा देने वाले मुसीबत की घड़ी में कितना उनका साथ दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी