बनीखेत कस्बे के लोगों को मिलेगी समान पेयजल आपूर्ति

बनीखेत कस्बे के लोगों को समान पेयजल आपूर्ति करने के लिए जलशक्ति विभाग ने कमर कस ली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:07 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:07 PM (IST)
बनीखेत कस्बे के लोगों को मिलेगी समान पेयजल आपूर्ति
बनीखेत कस्बे के लोगों को मिलेगी समान पेयजल आपूर्ति

संवाद सहयोगी, डलहौजी : बनीखेत कस्बे के लोगों को समान पेयजल आपूर्ति करने के लिए जलशक्ति विभाग ने कमर कस ली है। कस्बे की गलियों में बिछी पेयजल पाइपों के जंजाल से भी मुक्ति मिलेगी और लोगों को गुजरने में आसानी होगी।

अब तक कस्बे में पेयजल सप्लाई के लिए मुख्य जल भंडारण टैंक से पाइप लाइन बिछाने के बाद लोगों को कनेक्शन दिए जाते रहे हैं। इस कारण एक स्थान पर दर्जनों पेयजल पाइपों का जंजाल कस्बे के हर गली-मोहल्ले में देखा जा सकता है। पाइपों के जंजाल के कारण गली-मोहल्लों के रास्ते भी संकरे हो चुके हैं। यहां से गुजरने समय लोगों को परेशानी होती है। अकसर लोग जलशक्ति विभाग के फील्ड स्टाफ पर समान पेयजल आपूर्ति न करने की शिकायतें करते रहते हैं। अब विभाग ने उनकी समस्या के स्थायी के लिए गली-मोहल्लों के रास्तों से पाइपों के जाल खत्म करने और समान पेयजल आपूर्ति करने के लिए पुख्ता व्यवस्था कर दी है। इसके तहत मोहल्लों में दो इंच मोटी मुख्य पाइप लाइन बिछाकर खुले स्थानों तक पहुंचाकर वहां से इससे अलग-अलग घरों में पेयजल आपूर्ति करने की तैयारी विभाग ने कर ली है। ज्वाला माता मोहल्ले में दो इंच मोटी पाइप लाइन बिछाने के बाद बनीखेत पंचायत के वार्ड तीन में भी बिछाई जा रही है। इस लाइन से अलग-अलग स्थानों पर 20-20 पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे। इससे सभी उपभोक्ताओं को समान पेयजल की आपूर्ति होगी। मोहल्लों के रास्तों पर पाइपों का जंजाल खत्म होने से लोगों को आने-जाने में आसानी होगी। विभाग लोगों को समान व नियमित पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करवाने के लिए वचनबद्ध है। मोहल्लों के रास्तों से पाइपों का जंजाल भी खत्म होगा। जल्द कस्बे में विभिन्न स्थानों पर दो इंच मोटी मुख्य पेयजल लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

-रणजीत सिंह राणा, सहायक अभियंता, जलशक्ति विभाग

chat bot
आपका साथी