समय पर नहीं मिल रही पेंशन व भत्ते

संवाद सहयोगी चंबा सेवानिवृत्त कल्याण मंच हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा की मासिक बैठक पुराने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 07:28 PM (IST)
समय पर नहीं मिल रही पेंशन व भत्ते
समय पर नहीं मिल रही पेंशन व भत्ते

संवाद सहयोगी, चंबा : सेवानिवृत्त कल्याण मंच हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा की मासिक बैठक पुराने बस अड्डा परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष दीवान चंद ठाकुर ने की। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा कई गई। इससे पूर्व सदस्य मोहन लाल के निधन पर शोक प्रकट कर दो मिनट का मौन रखा गया।

उपाध्यक्ष भूपिद्र जसरोटिया ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन का भुगतान अनियमित है। सही समय पर पेंशन का भुगतान नहीं होता है, जिससे कर्मचारियों को परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। चार वर्षो से जमा छुट्टियों का भुगतान नहीं किया गया है। दो-दो वर्ष का डीए नहीं दिया जा रहा, जीपीएफ का भुगतान करने में भी विलंब किया जा रहा है। मंच ने परिवहन मंत्री व निदेशक से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देय भत्तों का भुगतान किया जाए। साथ ही चेतावनी भी दी कि ऐसा न होने पर कर्मचारियों को संघर्ष की राह अपनानी पड़ेगी, जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। जसरोटिया ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके लिए सेवानिवृत्त कल्याण मंच की ओर से समय-समय पर बैठक कर रणनीति तैयार की जा रही है। साथ ही सरकार व निगम से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान किया जाए, ताकि आने वाले समय में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बैठक में शक्ति प्रसाद, देविद्र सिंह, कस्तूरी लाल, सुभाष चंद, गोपाल सिंह, रविद्र कुमार, माधो राम, देश राज, साहब सिंह, जोगिद्र सिंह, ओम प्रकाश, शराफत अली, कर्म चंद, अश्विन कुमार, केशरी राम, सुख देव, जय प्रकाश, गंगु राम, विक्रम सिंह, पवन कुमार तथा विष्णु दास आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी