सुलतानपुर में पार्किंग स्थल बनाने की उठी मांग

चंबा-पठानकोट मार्ग पर सुलतानपुर में पार्किंग न होने से चालकों को वाह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 04:33 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 04:33 PM (IST)
सुलतानपुर में पार्किंग स्थल बनाने की उठी मांग
सुलतानपुर में पार्किंग स्थल बनाने की उठी मांग

संवाद सूत्र, सुलतानपुर : चंबा-पठानकोट मार्ग पर सुलतानपुर में पार्किंग न होने से चालकों को वाहन पार्क में परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि इस मार्ग पर बेतरतीब वाहन खड़े किए जा रहे हैं। इससे जाम लगना आम बात हो गई है। स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, पवन कुमार, सतीश कुमार, रमेश, राकेश ने कहा कि उन्होंने कई बार प्रशासन से पार्किंग निर्माण की गुहार लगाई लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई बार बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द पार्किंग का निर्माण करने की मांग की है। सुलतानपुर वार्ड नगर परिषद चंबा का सबसे बड़ा वार्ड है। लिहाजा यहां कई लघु उद्योग भी हैं। इस कारण सैकड़ों लोगों का यहां आना जाना लगा रहता है। इन्हें पार्किंग न होने से वाहन सड़क किनारे खड़े करने पड़ते हैं। अगर सुलतानपुर में पार्किंग बनाई जाती है तो बालू, माई का बाग तथा ओबड़ी के वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी