पिकअप खाई में गिरी, तीन महिलाओं की मौत

जिला चंबा की पांगी घाटी में सोमवार को एक पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 07:19 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 07:19 PM (IST)
पिकअप खाई में गिरी, तीन महिलाओं की मौत
पिकअप खाई में गिरी, तीन महिलाओं की मौत

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला चंबा की पांगी घाटी में सोमवार को एक पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पिअकप सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान महात्म देई पत्नी कर्म लाल, शांति देव पत्नी सूरज राम तथा मानदेई पत्नी हरिकृष्ण तीनों निवासी गावं एवं पंचायत साच के रूप में हुई है। नेकचंद पुत्र भागी राम निवासी गांव मिचम ग्राम पंचायत साहली, रमेश कुमार पुत्र तारा चंद निवासी गांव मिचम पंचायत साहली, प्रिया कुमारी पुत्री तेज सिंह निवासी गांव घिसल ग्राम पंचायत पंचायत साच तथा शर्मिला पुत्री सैसर चंद निवासी गांव घिसल ग्राम पंचायत साच घायल हुए हैं।

सोमवार को पिकअप (एचपी-45-9704) किलाड़-सेचू मार्ग पर जा रही थी। जब पिकअप कुमार नाला पुल के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। लोगों ने पुलिस व प्रशासन को हादसे की सूचना दी और अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किए। थोड़ी ही देर में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। शवों सहित घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। आवासीय आयुक्त सुखदेव राणा व तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। घायलों को किलाड़ अस्पताल पहुंचाया। यहां से एक गंभीर रूप से घायल को कुल्लू रेफर कर दिया गया।

उधर थाना प्रभारी पांगी नितिन चौहान ने बताया कि मृतक महिलाएं लोक निमार्ण विभाग की मजदूर हैं जोकि साच जीरो प्वाइंट जा रही थीं। इन्होंने पिकअप में लिफ्ट ली हुई थी। उधर भरमौर के विधायक जियालाल कपूर ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है।

-------

पांगी में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही मैं तहसीलदार प्रवीण शर्मा के साथ मौके पर पहुंचा था। मृतकों के स्वजनों को 20,000-20,000 रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है।

-सुखदेव राणा, आवासीय आयुक्त पांगी।

chat bot
आपका साथी