लाठी के सहारे मतदान केंद्रों पर पहुंचकर डाला वोट

पंचायत चुनाव में रविवार को बुजुर्ग मतदाताओं में मतदान करने को लेकर जोश दिखा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:34 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:34 AM (IST)
लाठी के सहारे मतदान केंद्रों पर पहुंचकर डाला वोट
लाठी के सहारे मतदान केंद्रों पर पहुंचकर डाला वोट

संवाद सहयोगी, चंबा : पंचायत चुनाव में रविवार को बुजुर्ग मतदाताओं में मतदान करने को लेकर जोश दिखा। कहीं कोई बुजुर्ग मतदाता लाठी लिए हुए तो कहीं किसी ने अपने साथ किसी का सहारा लेकर गांव की गलियों से निकलकर मतदान केंद्र पर पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मत देने से कहीं पीछे नहीं रह जाएं, इस लिहाज से पूरे जोश के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने लोग मतदान केंद्र पर पहुंच रहे थे। बुजुर्गो में भी वोट डालने का जोश नजर रहा था। कोई व्हीलचेयर पर लोकतंत्र का फर्ज निभाने के लिए पहुंचा रहा तो कोई परिवार के साथ। पुरुषों के साथ बुजुर्ग वोटरों में महिलाओं की तादाद भी अच्छी खासी थी। कई मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग वोटरों के लिए चुनाव आयोग ने खास इंतजाम किए थे।

यहां सड़क से पोलिग स्टेशन तक चल पाने में असमर्थ बुजुर्गो को व्हीलचेयर पर बिठाकर वोट डालने के लिए लाया गया। इस व्यवस्था से बुजुर्ग खुश थे, बुजुर्ग वोटरों को सुबह सवेरे ही दस बजे के आसपास वोटिग करते हुए देखा गया। चनेड़ के 38 वर्षीय दिव्यांग भरत कुमार अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने मतदान किया। उन्हें व्हीलचेयर पर मतदान करने के लिए पहुंचाया गया। वहीं 86 वर्षीय जयदेवी मतदान के लिए पहुंचीं। द्रबला से 103 वर्षीय हाको राम, 81 वर्षीय कांता देवी, खणी वार्ड से 101 वर्षीय कृपा देवी, 85 वर्षीय रिखणी देवी ने अपने मत का प्रयोग करके मिसाल पेश की।

chat bot
आपका साथी