शिक्षकों ने सीखा समस्याओं से पार पाना

संवाद सहयोगी डलहौजी शिक्षा खंड बनीखेत के अंतर्गत विद्यार्थियों के अच्छे स्वास्थ्य व सेहत से संबंि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:44 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:44 PM (IST)
शिक्षकों ने सीखा समस्याओं से पार पाना
शिक्षकों ने सीखा समस्याओं से पार पाना

संवाद सहयोगी, डलहौजी : शिक्षा खंड बनीखेत के अंतर्गत विद्यार्थियों के अच्छे स्वास्थ्य व सेहत से संबंधित चार दिवसीय आनलाइन कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिला परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा व जिला समन्वयक कविता बिजलवान की देखरेख में आयोजित इस कार्यशाला में शिक्षा खंड बनीखेत के सभी स्कूलों से दो-दो शिक्षकों समेत कुल 74 शिक्षकों ने हिस्सा लिया, जिन्हें कि कार्यशाला दौरान स्कूल स्तर पर हेल्थ अंबेसडर के रूप में प्रशिक्षित किया गया।

कार्यशाला के दौरान शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों की ओर से जानकारियां प्रदान की गई। शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की अच्छी सेहत, किशोरावस्था में शारीरिक तथा मानसिक परिवर्तन, छात्राओं को होने वाली समस्याओं, लैंगिक भेदभाव, शारीरिक व मानसिक सेहत, एचआइवी एड्स व विभिन्न गुप्त रोगों, इंटरनेट तथा अन्य उपकरणों का सुरक्षित उपयोग, हिसा तथा आघात से सुरक्षा, आपसी संबंध, जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य, संतुलित पोषक आहार तथा स्वच्छता के साथ साथ मादक पदार्थो के उपयोग व उनसे होने वाली हानियों पर विस्तार से चर्चा की गई। खंड परियोजना अधिकारी जेपी ठाकुर ने भी कार्यशाला के दौरान अध्यापकों का मार्गदर्शन किया। शिक्षा खंड बनीखेत के बीआरसीसी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से हर विद्यालय से दो शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है जो आगे चलकर विद्यालय स्तर पर अन्य शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के माध्यम से इस कार्यक्रम को स्कूल स्तर पर लागू करने में अपना योगदान देंगे। कार्यशाला में शिवा नरूला,चारु वैद्य, घनश्याम, डा.विकास नंदा, डा. अंजली, डा. श्रद्धा सारस्वत, कल्पना वर्मा, डा. जोगिद्र सिंह तथा डा.गौरव आदि ने स्त्रोत व्यक्यिों के तौर पर शामिल होकर विभिन्न विषयों पर प्रतिभागी शिक्षकों से चर्चा की। कार्यशाला के समापन दिवस पर शुक्रवार को आयोजित अंतिम सत्र में खंड परियोजना अधिकारी जेपी ठाकुर तथा बीआरसीसी सुरेंद्र ठाकुर ने इस प्रशिक्षण कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए डाइट चंबा के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, समन्वयक कविता बिजलवान व समस्त स्त्रोत व्यक्तियों व प्रतिभागी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी