प्रदेश कोआपरेटिव बैंक की किलाड़ शाखा ने दिए 1.31 करोड़ के ऋण

प्रदेश कोआपरेटिव बैंक किलाड़ शाखा ने प्रथम तिमाही में एक करोड़ 3

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:39 PM (IST)
प्रदेश कोआपरेटिव बैंक की किलाड़
 शाखा ने दिए 1.31 करोड़ के ऋण
प्रदेश कोआपरेटिव बैंक की किलाड़ शाखा ने दिए 1.31 करोड़ के ऋण

संवाद सहयोगी, पांगी : प्रदेश कोआपरेटिव बैंक किलाड़ शाखा ने प्रथम तिमाही में एक करोड़ 31 लाख का ऋण अलग-अलग योजनाओं के तहत जरूरतमंदों को वितरित किया। पांगी शाखा का जिला में तीसरा स्थान रहा है। शाखा में करीब 3760 लोगों ने खाते खोलकर बैंक पर भरोसा जताया है।

शाखा प्रबंधक सुधीर कौशल ने बताया कि चार साल पहले पांगी मुख्यालय किलाड़ में प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड ने शाखा खोली थी। शुरू में ग्राहकों को जोड़ने में दिक्कत जरूर आई। लेकिन बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों की मेहनत रंग लाई। इस कारण शाखा का कारोबार करीब 25 करोड़ तक पहुंच गया है। पांगी शाखा जिला की 32 शाखाओं में तीसरे नंबर पर है। बिजली और इंटरनेट कनेक्टिविटी ठीक न होने व दूरदराज के गांवों से लोगों की आवाजाही की सुविधाओं का अभाव होने के कारण कार्य करने में मुश्किल रहती हैं। पांगी में केसीसी के 63, जेएलजी के चार, पशुपालन के 12, हाउस लोन 27, पर्सनल लोन 35, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कार्पोरेशन के 20, और मुद्रा लोन के छह लाभार्थियों को ऋण वितरित किया। इसके साथ 18 निजी वाहनों सहित एक ट्रैक्टर ऋण भी शाखा ने दिया। शाखा शिविरों का आयोजन करके लोगों को जागरूक भी कर रही है। वित वर्ष बैंक का लक्ष्य पांच हजार खाता धारकों को जोड़ने का रखा है।

chat bot
आपका साथी