पांगी में घर-घर कोरोना के खिलाफ अलख जगाएंगे स्वयंसेवी

संवाद सहयोगी पांगी जनजातीय क्षेत्र पांगी में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 05:23 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 05:23 PM (IST)
पांगी में घर-घर कोरोना के खिलाफ अलख जगाएंगे स्वयंसेवी
पांगी में घर-घर कोरोना के खिलाफ अलख जगाएंगे स्वयंसेवी

संवाद सहयोगी, पांगी : जनजातीय क्षेत्र पांगी में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के एनएसएस स्वयंसेवियों ने शिक्षकों के साथ घर-घर जागरूकता अभियान शुरू किया है।

जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए उपमंडल अधिकारी पांगी विश्रुत भारती ने कहा कि यह टीमें क्षेत्र में प्रवक्ता भगवान चंद, कुसुम राणा, आशा, संजय चौहान, बीआरसीसी बोधराज, भाषा अध्यापक देवचरण वह शारीरिक शिक्षक कर्म सिंह के नेतृत्व में किलाड़, कुफा, करेल व करियास पंचायत में आने वाले सात गांव कुफा सेरी, भटवास, मरमस, करहोती, थमोह, प्रघवाल के अलावा साथ लगते क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को संक्रमण के सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करेगी। इस दौरान कोरोना महामारी से बचाव संबंधी पोस्टर लगाने के साथ मास्क का सही ढंग से उपयोग करने, शारीरिक दूरी बनाने, कोरोना वैक्सीन लगाने के अलावा बार-बार साबुन से हाथ धोने के साथ जुकाम-बुखार जैसे लक्षण होने पर समय रहते जांच करवाने के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा, ताकि घाटी में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस दौरान तहसीलदार पांगी व प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्लास मौजूद रहे। एसडीएम पांगी विश्रुत भारती ने कहा कि प्रदेश के अलावा चंबा जिला में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। उन्होंने हालांकि पांगी में अभी स्थिति काफी सामान्य है, ऐसे में लोग एहतियात बरते साथ ही नियमों का सख्ती से पालन करें, ताकि घाटी में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी