तेलका में स्वयंसेवियों को समझाई बैंक की कार्यप्रणाली

तेलका स्कूल में एनएसएस शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवियों को बैंक की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 03:21 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 03:21 PM (IST)
तेलका में स्वयंसेवियों को समझाई बैंक की कार्यप्रणाली
तेलका में स्वयंसेवियों को समझाई बैंक की कार्यप्रणाली

संवाद सूत्र, तेलका : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवियों ने स्कूल प्रभारी अजय कुमार व अनीता कुमारी के साथ मिलकर व्यायाम किया। इस मौके पर प्रदेश ग्रामीण बैंक तेलका की शाखा के प्रबंधक अभिनव श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। उन्होंने स्वयंसेवियों को बैंक की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया। उन्होंने बैंक में निवेश करने, खाता खोलने, बैंकों द्वारा लोगों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद स्वयंसेवियों ने स्कूल में फैले कूड़े को एकत्रित करके जलाया व शौचालयों की सफाई की। एनएसएस प्रभारी अजय कुमार व अनीता कुमारी ने बताया कि शिविर में 51 छात्र भाग ले रहे हैं। इसमें प्रतिदिन आसपास के गांवों, पानी के जलस्रोतों व सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जाएगी। इसके अलावा लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी