पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए उठाई आवाज

न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) बनीखेत खंड के प्रतिनिधिमंडल ने डीएस ठाकुर से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:03 PM (IST)
पुरानी पेंशन योजना बहाल
करने के लिए उठाई आवाज
पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए उठाई आवाज

संवाद सहयोगी, डलहौजी : न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) बनीखेत खंड के प्रतिनिधिमंडल ने खंड अध्यक्ष दिनेश सिंह की अध्यक्षता में जिला मार्केटिग कमेटी चंबा के चेयरमैन डीएस ठाकुर से बनीखेत में मुलाकात की। संघ सदस्य पुरानी पेंशन योजना की बहाली व केंद्र सरकार की 2009 की अधिसूचना को हिमाचल में लागू करवाने के लिए डीएस ठाकुर का समर्थन लेने उनसे मिले।

दिनेश सिंह ने डीएस ठाकुर को न्यू पेंशन स्कीम की कमियां बताई। उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम से कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। न्यू पेंशन स्कीम के तहत सेवारत कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर न के बराबर पेंशन मिलती है। इससे उनका व परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो जाता है। पुरानी पेंशन योजना की बहाली व केंद्र सरकार की वर्ष 2009 की अधिसूचना को प्रदेश में लागू करवाने के लिए संघ प्रयासरत है। जनप्रतिनिधियों का समर्थन जुटाने के लिए अभियान चलाया गया है।

उन्होंने डीएस ठाकुर से उनकी मांगों को प्रदेश सरकार के समक्ष उठाने की मांग की। डीएस ठाकुर ने उनकी मांगों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा मंडल डलहौजी के अध्यक्ष विजय ठाकुर, विशाल टंडन, संजय ठाकुर, जय प्रकाश ठाकुर, रमेश कुमार, संदीप राठौर, योगेश शर्मा, संजय वर्मा, विरेंद्र ठाकुर, तिलक ठाकुर, सरदार सिंह, मंजीत सिंह, राकेश कुमार, अशोक कुमार, रामानंद, प्रकाश सिंह, विपिन लाल, नरेश कुमार, सुनील ठाकुर, रणवीर पठानिया, सुधीर बलौरिया, सुभाष कुमार, रणजीत शर्मा, नीलक कुमार, स्वर्ण सिंह, सुरेंद्र शर्मा, राजेश कुमार, नरेश कुमार, प्रदीप कुमार, विक्रम कुमार, बरिंद्र कौर, जसजीत कौर, रश्मि ठाकुर, रंजना हस्तु व वंदना धीमान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी