जिले में आज से निजी बसें भी चलेंगी

करीब डेढ़ माह बाद बुधवार से सभी निजी बसें भी एचआरटीसी बसों के साथ दौड़ें

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:42 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:42 PM (IST)
जिले में आज से निजी बसें भी चलेंगी
जिले में आज से निजी बसें भी चलेंगी

सहयोगी, चंबा : करीब डेढ़ माह बाद बुधवार से सभी निजी बसें भी एचआरटीसी बसों के साथ दौड़ेंगी। सरकार से पथ कर माफी सहित अन्य मांगों को लेकर निजी बस आपरेटर्स ने बस सेवा बंद की थी। निजी बसें चलने से नौकरीपेशा, गंतव्य सहित इमरजेंसी कार्यों के लिए जाने वाले लोगों के लिए काफी सहूलियत मिलेगी। चंबा के विभिन्न क्षेत्रों के लिए करीब 134 रूट पर निजी बसें चलती हैं। जिला के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां सिर्फ एक ही निजी बस आने-जाने के लिए सहारा है।

सोमवार से शुरू की गई बस सेवा के बाद बाजारों, अस्पतालों, कार्यालयों सहित सार्वजनिक स्थानों पर चहल-पहल बढ़ने लगी है। एचआरटीसी ने भी आधे रूट पर ही बस सेवा शुरू की है। उधर, निगम प्रबंधन ने मंगलवार को चार अन्य रूट पर बस सेवा शुरू कर लोगों को राहत देने की कोशिश की है।

-----------------

मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद निजी बस आपरेटरों ने बुधवार से सभी बसें दौड़ाने का निर्णय लिया है। चंबा में 134 निजी बसें विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं उपलब्ध करवाती हैं। करीब डेढ़ माह से बसें खड़ी होने के चलते लगभग चार करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है।

-रवि महाजन, अध्यक्ष निजी बस आपरेटर यूनियन चंबा

------------------

चंबा से शुरू किए गए लांग रूट

चंबा-शिमला सुपरफास्ट सुबह सात बजे, भंजराडू-टांडा सुबह पौने पांच, भरमौर-चंबा-इंदौरा सुबह दस बजकर 20 मिनट पर व चंबा-चितपूर्णी सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर चल रही हैं।

-------------

चंबा के रूट

चंबा-भरमौर-कुगति-6.20 पर, चंबा- सलूणी- लंगेरा-6.20, चंबा- भंजराडू- बैरागढ़-6.30, चंबा- खज्जि्यार- भराडी-9.00 बजे, चंबा- सनवाल-9.45 बजे, चंबा- होली- न्याग्रां-10.00 बजे, चंबा- होली-11.00 बजे, चंबा- सनवाल-11.20 बजे, चंबा- भंजराडू- बिहाली-12.00 बजे, चंबा- हिमगिरि-12.15 बजे, इंदौरा- भरमौर- चौबिया-12.30 बजे, चंबा- लंगेरा-12.55 बजे, चंबा- भरमौर-1.25 बजे, चंबा- जुम्महार-1.30 बजे,चंबा- सिहुंता-1.30 बजे, चंबा- बनीखेत- नगाली-1.30 बजे,चंबा-खजियार- भराड़ी-2.00 बजे, सेरी- उटीप- बाट-2.00 बजे, चंबा- गजरींडू -2.40 बजे, चंबा- ख्वाली-3.10 बजे, चंबा- कैंथली- लडान-3.15 बजे, चंबा- कलौता-3.00 बजे, चंबा- बटोत-3.30 बजे, चंबा- जोत-4.05 बजे, चंबा- सुंडला- बिहाली-4.00 बजे, चंबा- रठियार- छंडी-4.00 बजे, चंबा- भंजराडू-4.10 बजे, चंबा- अथेड - 4.25 बजे, चंबा- लग्गा-4.20 बजे, चंबा- चलूंज-4.28 बजे, चंबा- सिढकुंड- झुलाडा-4.40 बजे, चंबा- कोलका- 5.15 बजे, चंबा- कैला-5.20 बजे, चंबा- सिल्लाघ्राट-5.15 बजे, चंबा- बगोडी-5.30 बजे, चंबा- भाला-5.22 बजे, चंबा- कलौता-5.30 बजे, चंबा- कुरैणा-5.30 बजे, चंबा- गागला- धुलाडा-5.30 बजे, चंबा- सिगी- कुन्ना-5.30 बजे, चंबा- खजियार-5.30 बजे, चंबा- भनौता- 5.30 बजे, चंबा- पनेला-5.30 बजे, चंबा-टिकरी- मसरूंड- 5.40 बजे, चंबा- डलहौजी-5.40 बजे, चंबा- शक्तिदेहरा-6.00 बजे, उटीप-बाट-600 बजे, चंबा- जुम्महार-6.30 बजे, चंबा- लिल्ह-6.30, चंबा भरमौर सुबह 9:20 के अलावा चंबा-करियां व चंबा-धरवाला-खजियार-डलहौजी के लिए भी बस शुरू की है।

----------------

लोगों की सुविधा को देखते हुए चार अन्य रूट पर बस सेवा शुरू की गई है। अन्य रूट को धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि कोरोना नियमों के साथ सरकार की ओर से जारी आदेशों का पालन करें ताकि फिर स्थिति गंभीर न बन सके।

-आरएस जम्वाल, क्षेत्रीय प्रबंधक चंबा

chat bot
आपका साथी