डलहौजी में हर सोमवार को उठाया जाएगा इलेक्ट्रोनिक कचरा

पर्यटन नगरी डलहौजी में अब लोगों को घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों से हर सोमवार को इलेक्टोनिक कचरा उठाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 05:13 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 05:13 PM (IST)
डलहौजी में हर सोमवार को उठाया 
जाएगा इलेक्ट्रोनिक कचरा
डलहौजी में हर सोमवार को उठाया जाएगा इलेक्ट्रोनिक कचरा

संवाद सहयोगी, डलहौजी : पर्यटन नगरी डलहौजी में अब लोगों को घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले इलेक्ट्रानिक कचरे को अलग करके रखना होगा। हर सोमवार को नगर परिषद डलहौजी के कर्मचारी घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों से वर्गीकृत किए हुए इलेक्ट्रानिक कचरे को एकत्रित कर नगर परिषद की डंपिग साइट पर ले जाकर उचित निपटारा करेंगे। लोगों को इलेक्ट्रानिक कचरे को अलग करके रखने के लिए जागरूक करने के लिए नगर परिषद डलहौजी के साथ मिलकर शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के कार्य में जुटी हिलदारी संस्था ने जागरूकता अभियान चलाया है। इसके तहत संस्था के सदस्य घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जाकर लोगों को घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे को अन्य कचरे के साथ न मिला कर अलग रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं।

हिलदारी संस्था के सदस्यों व नगर परिषद के कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर परिषद के वार्ड तीन, चार व पांच में लोगों को इलेक्ट्रानिक कचरे को अलग करके रखने के लिए जागरूक किया। संस्था के सदस्यों ने कहा कि घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे के साथ मिक्स किया हुआ इलेक्ट्रानिक कचरे के निपटारे में काफी समस्या पेश आती है, जबकि इलेक्ट्रानिक कचरे की वजह से कभी निस्तारण के समय दुर्घटनाओं का भी अंदेशा रहता है। लिहाजा लोग इलेक्ट्रानिक कचरे को अन्य कचरे से अलग रखें। लोगों को अवगत कराया गया नगर परिषद के स्वच्छता कर्मचारी हर सोमवार को व्यापारिक प्रतिष्ठानों व घरों में रखे गए इलेक्ट्रानिक कचरे को एकत्र करेंगे। इसके बाद इलेक्ट्रानिक कचरे का डंपिग साइट पर जाकर उचित निस्तारण किया जाएगा।

नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने लोगों से इस अभियान में सहयोग देने का आह्वान किया है।

chat bot
आपका साथी