पांगी में शपथ लेने नहीं पहुंचे नौ पंचायत समिति सदस्य

विकास खंड कार्यालय किलाड़ स्थित पंचायत समिति सभागार में सोमवार को पांगी की नौ पंचायत समिति सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया लेकिन कोई नहीं पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:59 PM (IST)
पांगी में शपथ लेने नहीं पहुंचे नौ पंचायत समिति सदस्य
पांगी में शपथ लेने नहीं पहुंचे नौ पंचायत समिति सदस्य

संवाद सहयोगी, पांगी : विकास खंड कार्यालय किलाड़ स्थित पंचायत समिति सभागार में सोमवार को पांगी के नौ नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, लेकिन कोई भी नहीं पहुंचा। इस कारण पंचायत समिति अध्यक्ष का चुनाव भी नहीं हुआ।

करीब एक सप्ताह पहले एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा ने छह पंचायत समिति सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई थी और शेष नौ पंचायत समिति सदस्य शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे थे। इन्हें 18 अक्टूबर को शपथ दिलाने के लिए तिथि निर्धारित की थी, लेकिन कोई भी पंचायत समिति सदस्य शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचा। अब देखना होगा कि प्रशासन की ओर से इनके लिए कब तक शपथ ग्रहण समारोह की तिथि निर्धारित की जाती है।

एसडीएम रजनीश शर्मा ने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों के न आने के कारण अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह की आगामी तिथि जल्द निर्धारित की जाएगी।

--------

इन बीडीसी सदस्यों ने नहीं लिया शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा

-प्रेम देई पंचायत समिति सदस्य किलाड़।

-राकेश कुमार पंचायत समिति सदस्य हुडान।

-सुमित्रा कुमारी पंचायत समिति सदस्य साहली।

-वांग टशी पंचायत समिति सदस्य सुराल।

-तब्बू पंचायत समिति सदस्य करेल।

-संती देवी पंचायत समिति सदस्य रेई।

-वीना कुमारी पंचायत समिति सदस्य फिदरू।

-आशा किरण पंचायत समिति सदस्य कुमार।

-किशन कुमार पंचायत समिति सदस्य करयास।

chat bot
आपका साथी