नगर पंचायत चुवाड़ी सहित आठ पंचायतें कंटेनमेंट जोन घोषित

संवाद सहयोगी चुवाड़ी उपमंडल भटियात में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते नगर पंचाय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 05:21 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 05:21 PM (IST)
नगर पंचायत चुवाड़ी सहित आठ पंचायतें कंटेनमेंट जोन घोषित
नगर पंचायत चुवाड़ी सहित आठ पंचायतें कंटेनमेंट जोन घोषित

संवाद सहयोगी चुवाड़ी : उपमंडल भटियात में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते नगर पंचायत सहित कुल आठ पंचायतों को कंटेनमेट जोन बनाया गया है। नगर पंचायत चुवाड़ी, ग्राम पंचायत कुडणू, गाहर,जतरून, कुड्डी, रायपुर, होबार, बनेट, परछोड़ में करीब साठ केस कोरोना संक्रमण के आ चुके हैं, जिसके चलते एसडीएम भटियात बचन सिंह ने आगामी सात दिन के लिए नगर पंचायत चुवाड़ी सहित इन आठ पंचायतों को कंटेनमेट जोन बना कर सख्ती बढ़ दी है, ताकि लोग बेवजह घरों से बाहर न निकल सकें। लिहाजा कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाया जा सके।

कंटेनमेट जोन में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान 14 मई तक बंद रहेंगे। केवल मात्र दवाइयों की दुकानें, किराना, फल सब्जियों की दुकानें और दूध दही की दुकानें सुबह 11 बजे से दो बजे खुली रहेंगी। दो दिन में ही क्षेत्र में बढ़े कोरोना के मामलों को देखते हुए उन्होंने लोगों से बिना वजह घर से बाहर न निकलने व घरों में ही रहने की अपील की है। साथ ही कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन की बात कही है। इस दौरान उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान अगर कोई नियमों की अवहेलना करता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में लोग घर में रहें और सुरक्षित रहें।

chat bot
आपका साथी