मरेड़ी सब स्टेशन का उद्घाटन लटका

संवाद सहयोगी साहो उपचुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता ने विद्युत मंडल चंबा के अंतर्गत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 05:30 PM (IST)
मरेड़ी सब स्टेशन का उद्घाटन लटका
मरेड़ी सब स्टेशन का उद्घाटन लटका

संवाद सहयोगी, साहो : उपचुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता ने विद्युत मंडल चंबा के अंतर्गत आने वाले साहो क्षेत्र के लोगों के लिए मरेड़ी नामक स्थान पर बनाए गए 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन रोक दिया है।

करीब चार करोड़ की लागत से निर्मित सब स्टेशन का उद्घाटन बुधवार को ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी के हाथों होना तय था, लेकिन इससे पहले उपचुनाव को लेकर आदर्श एचआर संहिता लग गई। ऐसे में अब इस सब स्टेशन का विधिवत शुभारंभ दो नवंबर के बाद ही हो पाएगा। हालांकि बोर्ड की ओर से सब स्टेशन को ट्रायल के तौर पर शुरू कर दिया है। मरेड़ी सब स्टेशन के शुरू हो जाने से क्षेत्र की करीब 50 हजार आबादी को इसका लाभ मिलेगा। इससे पहले क्षेत्र के लोगों को जहां एक ही फीडर पर निर्भर रहना पड़ता था। जिस कारण कहीं भी विद्युत तकनीकी खराबी आने पर पूरे क्षेत्र में लोगों को भी विद्युत संबंधी समस्या का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब क्षेत्र के लोगों को इस समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि विद्युत बोर्ड ने लोगों की समस्या को देखते हुए जो विद्युत सब स्टेशन का तोहफा देकर बिजली संबंधी समस्या का हल किया है, लेकिन साहो क्षेत्र के लोगों ने साहू से साथ लगते अन्य क्षेत्रों के लिए अलग से फीडर बनाने की मांग की है, ताकि पर्यटन की ²ष्टि से इस प्रसिद्ध घाटी में 24 घंटों बिजली की सुविधा मिल सके। बोर्ड के अधिशासी अभियंता पवन शर्मा ने बताया कि बोर्ड अधिकारियों और कर्मचारियों की कुशल टीम की देखरेख में कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम दिया गया है। बुधवार को सब स्टेशन का विधिवत शुभारंभ होना तय था, लेकिन उप चुनावों को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता के चलते यह कार्यक्रम स्थगित हो गया है।

chat bot
आपका साथी