खुशनगरी स्कूल में सिखाया आग लगने पर बचाव करना

राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुशनगरी में बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 03:01 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 03:01 PM (IST)
खुशनगरी स्कूल में सिखाया आग लगने पर बचाव करना
खुशनगरी स्कूल में सिखाया आग लगने पर बचाव करना

संवाद सहयोगी, चंबा : राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुशनगरी में बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें अग्निशमन चौकी चुराह के प्रभारी मनोज कुमार ने अग्नि सुरक्षा व आपदा प्रबंधन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। साथ ही विद्यार्थियों को अचानक आग लगने पर बचाव के उपायों के संबंध में मॉक ड्रिल करवाई। उन्होंने आग लगने पर बचने के उपाय अभ्यास करके समझाए।

इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूल में इस प्रकार की गतिविधियों का समय-समय पर आयोजन किया जाता है ताकि विद्यार्थियों को इनके बारे में जानकारी हो सके। उन्होंने कहा कि आपदा कभी भी सूचना देकर नहीं आती है। इसलिए हमें इसके लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए, ताकि आपदा आने पर हम अपना बचाव कर सकें। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि अन्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें ताकि सभी लोग आपदा से बचाव के उपाय कर सकें। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को न केवल शिक्षा प्रदान की जा रही है, बल्कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। स्कूल में आयोजित की गई मॉक ड्रिल के बारे में बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। बच्चों का कहना है कि उन्हें मॉक ड्रिल से काफी कुछ सीखने को मिला है। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के 21 कर्मचारी एवं पदाधिकारियों सहित 228 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी