रस्मों के साथ अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का आगाज

संवाद सहयोगी चंबा कोविड-19 महामारी के बीच जिला मुख्यालय चंबा में रविवार को मिजर मेला विि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 08:30 PM (IST)
रस्मों के साथ अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का आगाज
रस्मों के साथ अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का आगाज

संवाद सहयोगी, चंबा : कोविड-19 महामारी के बीच जिला मुख्यालय चंबा में रविवार को मिजर मेला विधिवत रूप से शुरू हो गया है। मेले का शुभारंभ सदर विधायक पवन नैयर ने रस्में निभाते हुए किया। रविवार को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चंबा शहर के सभी प्रवेश द्वार सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस का पहरा रहा। चंबा-भरमौर चौक से आगे न तो वाहनों को आने की इजाजत की दी गई और न ही लोगों को पैदल आने दिया गया।

इसी तरह शहर के हटनाला, सपड़ी, सुराड़ा व चौंतड़ा मोहल्ला सहित पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा। जब तक सभी रस्में चलती रही, तब तक चंबा शहर पूरी तरह से बंद रहा। दोपहर दो बजे के बाद ही आवाजाही में ढील दी गई। इसके बाद ही लोग चंबा शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच सके। सोमवार से स्थानीय प्रतिभावान कलाकारों को मिलेगा मंच

उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि चंबा चौगान में स्थित कला मंच से शाम सात से आठ बजे तक पारंपरिक लोक गायन कुंजडी मल्हार का सीधा प्रसारण स्थानीय केबल नेटवर्क व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई (सोमवार) से शाम आठ से 10 बजे तक स्थानीय कलाकारों को भी अपनी लोक गायकी व नृत्य की प्रतिभा को दिखाने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है। इसका भी सीधा प्रसारण स्थानीय केबल नेटवर्क व इंटरनेट मीडिया की ओर से किया जाएगा। कलाकारों को प्रस्तुति व आने जाने के लिए किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाएगा। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम फ्री आफ कास्ट रहेंगे। चौगान में इस दौरान लोगों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

स्थानीय कलाकारों को संपर्क के लिए जिला लोक संपर्क विभाग के दूरभाष नंबर 8219470097, 9816448912 तथा प्रायोजक सतनाम ज्वेलर्स के दूरभाष नंबर 9418004072, 9736910007, 9857105667 पर संपर्क कर सकते हैं। कभी नहीं देखी होगी ऐसी मिजर

जिला मुख्यालय चंबा में रविवार को भले ही मिजर मेला शुरू हो गया, लेकिन मेले के दौरान महज रस्में ही निभाई गई। शायद ही इससे पहले ऐसा हुआ होगा। आम तौर पर मिजर मेले का आगाज काफी गर्मजोशी के साथ होता था। इसमें पूरे चंबा शहर के लोगों के अलावा अन्य भागों से आने वाले लोग भी शिरकत करते थे। एक भव्य शोभायात्रा भगवान रघुवीर व लक्ष्मीनारायण मंदिर तक पहुंचती थी, जहां पर रस्मों की अदायगी के बाद मिजर का आगाज होता था। इस बार सांस्कृतिक संध्याएं भी नहीं हो रही हैं। महज कुंजडी मल्हार गायन की रस्म ही अदा की जा रही है।

नहीं सजेंगी दुकानें

मिजर मेले में इस बार भी चौगान में कोई भी दुकान नहीं सजेगी, जबकि, इससे पूर्व चंबा के चौगान में दुकानें सजती थीं। यहां पर विभिन्न प्रकार की खाने-पीने की दुकानों सहित कपड़ों व बर्तनों की दुकानें लगती थीं। ऐसे में लोग अकसर यहां से काफी खरीदारी करते थे। इसी कारण यहां पर करोड़ों का कारोबार भी होता था। ड्रोन से भी रखी गई गतिविधियों पर नजर

मिजर मेले के उपलक्ष्य पर पुलिस प्रशासन की ओर से चंबा शहर में ड्रोन के माध्यम से भी नजर रखी गई। एसपी चंबा एस. अरुल ने कहा कि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस टीमें तैनात हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी