स्टाफ की कमी से सुविधाएं धड़ाम

संवाद सहयोगी साहो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहो में विगत माह रात्रि सेवाएं शुरू होने से लोग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:46 PM (IST)
स्टाफ की कमी से सुविधाएं धड़ाम
स्टाफ की कमी से सुविधाएं धड़ाम

संवाद सहयोगी, साहो : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहो में विगत माह रात्रि सेवाएं शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली थी। रात्रि आपात सेवाएं शुरू होने पर लोगों को आस जगी थी की अब क्षेत्र के आपात मरीजों को उपचार करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा नहीं जाना पड़ेगा, जबकि घर के नजदीक ही मरीज को समय पर उपचार की सुविधा मिलेगी, लेकिन लोगों का यह सपना हकीकत में बदलता उससे पहले ही यह आपातकालीन सेवा चरमराती नजर आ रही है। इसका कारण यह है कि स्वास्थ्य संस्थान में कार्यरत स्टाफ कमी का रोना रो रहे हैं।

केंद्र में रात के समय में ऑन कॉल स्वास्थ्य सेवा शुरू है, लेकिन रात के समय जो स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें कई बार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साहो पंचायत के निवासी हरेंद्र कुमार पुत्र बृजलाल ने बताया कि वह शुगर की बीमारी से पीड़ित है और इंसुलिन लेने के लिए बुधवार रात 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपनी पत्नी सहित गए। स्वास्थ्य केंद्र पर दीवार के बाहर नंबर अंकित पर जब उन्होंने फोन किया तो किसी महिला कर्मी ने कुछ भी न होने का हवाला देकर फोन काट दिया। हरेंद्र ने बताया कि इसलिए भी अपनी पत्नी को साथ ले गए थे इसी क्रम में वीरवार को भी रात में स्वास्थ्य केंद्र के अंदर लाइटें बंद दिखी, जिस कारण स्वास्थ्य लाभ लेने वाले मरीज बाहर से ही वापस लौट गए। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों ने कड़ा एतराज जताया है और स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से इस मामले में दखल देकर जो ऑन कॉल सर्विस चल रही है उसमें रात में ड्यूटी देने वाले स्टाफ के नंबर हर दिन रोस्टर वाइज लगाए जाएं, ताकि स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। सीएमओ डा. कपिल ने बताया कि क्षेत्र में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। स्टाफ की कमी के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी