भारतीय नौसेना में चयनित होने पर मलकीत सम्मानित

चमकाया है। मलकीत ग्राम पंचायत जियुंता के गांव ढुंडियारा का रहने वाला है। गरीब परिवार से संबंधित होने पर भी मलकीत ने अपने इरादों को अमलीजामा पहनाते हुए दिन रात मेहनत करके इस मुकाम पर पहुंचने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। मलकीत के भारतीय नौसेना में चयनित होने पर सोमवार को साईं पब्लिक स्कूल में उसके स्वागत के लिए आयोजन किया गया । संस्थान के संचालक और निदेशक सुभाष साहिल ने मलकीत को शॉल और टोपी पहनाकर और समृति चिन्ह देकर संस्थान में उसका स्वागत किया। संस्थान के प्रबंधक साहिल ने बताया की स्कूल के समय से की मलकीत मलकीत बहुत अनुशासित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 06:13 PM (IST)
भारतीय नौसेना में चयनित होने पर मलकीत सम्मानित
भारतीय नौसेना में चयनित होने पर मलकीत सम्मानित

संवाद सहयोगी, बकलोह : शिक्षा खंड बनीखेत के संस्थान साई पब्लिक स्कूल नैनीखड्ड के विद्यार्थी मलकीत ने भारतीय नौसेना में चयनित होकर संस्थान व पूरे क्षेत्र का नाम चमकाया है। मलकीत पंचायत जियुंता के गांव ढुंडियारा का रहने वाला है। गरीब परिवार से संबंधित होने पर भी मलकीत ने इरादों को अमलीजामा पहनाते हुए दिन-रात मेहनत करके इस मुकाम पर पहुंचने से लोगों में खुशी का माहौल है। संस्थान के संचालक और निदेशक सुभाष साहिल ने मलकीत को सम्मानित किया। संस्थान प्रबंधक साहिल ने बताया कि स्कूल के समय से की मलकीत बहुत अनुशासित और मेहनती रहा है। दसवीं कक्षा में 95 फीसद अंक लेकर मलकीत ने राज्यस्तर की मेरिट में नाम दर्ज करवाया। स्कॉलरशिप और लैपटॉप भी मलकीत को हिमाचल सरकार ने दिया है। इसी महीने संस्थान की मधुबाला भी फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद पर चयनित होकर शिमला में ज्वाइन कर चुकी हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी