ककीरा में पागल कुत्ते ने पांच लोगों को काटा

संवाद सहयोगी बकलोह जिला चंबा के ककीरा में पागल कुत्ते के आतंक से लोग उस समय दहशत मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:59 PM (IST)
ककीरा में पागल कुत्ते ने पांच लोगों को काटा
ककीरा में पागल कुत्ते ने पांच लोगों को काटा

संवाद सहयोगी, बकलोह : जिला चंबा के ककीरा में पागल कुत्ते के आतंक से लोग उस समय दहशत में आ गए, जब उसने लोगों पर हमला कर दिया। पागल कुत्ते ने ककीरा स्कूल के समीप एक के बाद एक पांच लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। कुत्ते के काटने से जख्मी हुए लोग उपचार के लिए तुरंत तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककीरा पहुंचे।

कुत्ते ने दो लोगों को जगह-जगह काटा है। इसके साथ ही एक बुजुर्ग को तो सिर, हाथ और पांव में इतनी बुरी तरह काटा था कि जख्मों को भरने के बाद वहां टांके लगाने पड़े। वहीं, एक लड़की को भी हाथ और पांव में दस टांके लगे हैं। कुत्ते के पागल होने की बात जैसे ही लोगों को पता चली तो सभी लोग अपने-अपने घरों की तरफ भागे। आलम यह रहा कि पागल कुत्ते के सामने जो भी आया, वह उसे काटने के लिए दौड़ पड़ा। इसके बाद उसने बाजार में मौजूद कुत्तों को भी अपना शिकार बनाया। इसके बाद जब पागल कुत्ता कुमलाड़ी पंचायत में पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया गया। लेकिन, इससे पहले कि वे उसे बांध कर रख पाते, वह वहां से अचानक छूटकर तुनुहट्टी की ओर भाग गया। उक्त घटना के बात ककीरा सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग के खौफ साफ देखा जा सकता था। ककीरा क्षेत्र में पागल कुत्ते के हमले से घायल हुए लोगों की जानकारी मिली है। तुरंत कार्रवाई करने के लिए नायब तहसीलदार को निर्देश दिए गए कि बेसहारा जानवरों और कुत्तों की पहचान कर उन्हें पशु चिकित्सालय में ले जाया जाए और वहां इंजेक्शन लगाए जाएं, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

बचन सिंह, एसडीएम चुवाड़ी।

chat bot
आपका साथी