कूहल में पानी की कमी से किसान परेशान

पानी के बिना कृषि की कल्पना नहीं का जा सकती है। आर्थिक विकास के दौर में जब भी पानी की कमी होती है तो इसका सीधा असर फसलों की पैदावार पर पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:50 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:50 AM (IST)
कूहल में पानी की कमी से किसान परेशान
कूहल में पानी की कमी से किसान परेशान

संवाद सहयोगी, साहो : पानी के बिना कृषि की कल्पना नहीं का जा सकती है। आर्थिक विकास के दौर में जब भी पानी की कमी होती है तो इसका सीधा असर फसलों की पैदावार पर पड़ता है।

साहो पंचायत के किसानों ने कहा कि जलशक्ति विभाग की ओर से गजालम से टिकरी तक कूहल बनाई गई है लेकिन गर्मी के दिनों में कूहल में पानी की कमी हो जाती है। स्थानीय किसान प्रकाश चंद शर्मा, धर्म सिंह, प्रेम सिंह, मोहिदर कुमार, मनोज कुमार, महाराज सिंह, बिजलवान तथा परविदर सिंह ने कहा कि उन्होंने सब्जी और कीवी की फसल लगाई है लेकिन अब कूहल में पानी के घटते स्तर से परेशानी के बादल मंडराने लगे हैं।

किसानों ने जलशक्ति विभाग से आग्रह किया है कि समय रहते कूहल में पानी की सप्लाई निरंतर की जाए ताकि आने वाले दिनों में सिचाई के लिए किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। यदि कूहल में पानी की समस्या का समाधान समय पर नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में किसानों को फसल और फलों के उत्पादन से होने वाले नुकसान से जूझना पड़ेगा।

उधर जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता मोहसिन खान ने कहा कि कूहल पर भूस्खलन होने के चलते इसका काफी हिस्सा टूट गया था। विभाग ने इसकी मरम्मत करके इसमें पानी की सप्लाई चालू करवा दी थी लेकिन गंजालम नामक स्थान पर पंचायत द्वारा गांव के लिए सड़क निर्माण के लिए कूहल के काफी हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिस कारण पानी की सप्लाई बाधित हो रही है। इस संबंध में पंचायत को अवगत भी करवाया गया है। कूहल में पड़े मलबे को जल्द से जल्द उठाने के निर्देश जारी किए हैं। अगर जल्दी से मलबा नहीं उठाया गया तो विभाग द्वारा जरूरी कदम उठाए जाएंगे। वहीं प्रौथा पंचायत प्रधान धनो देवी ने बताया कि मलबे को जल्द हटाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी