भराड़ी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र भवन जनता को समर्पित

संवाद सहयोगी डलहौजी प्रदेश विधानसभा में मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल ने भटियात विधानसभा हल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 06:00 PM (IST)
भराड़ी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र भवन जनता को समर्पित
भराड़ी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र भवन जनता को समर्पित

संवाद सहयोगी, डलहौजी : प्रदेश विधानसभा में मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल ने भटियात विधानसभा हलके के तहत भराड़ी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। भराड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र के नए भवन पर सात लाख 48 हजार की धनराशि खर्च की गई है। भवन का उद्घाटन करने के उपरांत मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल ने कहा कि नौनिहाल देश का भविष्य है और प्रदेश सरकार नौनिहालों को उनकी बुनियाद से ही बेहतरीन शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हैं, जिसके तहत भटियात हलके के अंतर्गत भी चरणबद्ध रूप से विभिन्न सुविधाओं से लैस आकर्षक आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्मित किए जा रहे हैं व पुराने भवनों का भी जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है। जरयाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के नए भवनों में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की पुस्तकों व खेल-खेल में शिक्षा देने के लिए आधुनिक शिक्षा पद्धतियों संबंधी सामान इत्यादि की व्यवस्था करने सहित बच्चों के लिए अच्छा फर्नीचर व खिलौने उपलब्ध करवाए गए हैं, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को आकर्षित करने के लिए सुंदर चित्रकारी भी करवाई गई है। इस मौके पर जरयाल ने भटियात हलके में करवाए जा रहे विकास कार्यो व प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। वहीं लोगों से प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। जरयाल ने कहा कि भराड़ी क्षेत्र के लोगों की और भी जो मांगे होंगी उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। इसके उपरांत मुख्य सचेतक ने जन समस्याओं का भी निवारण किया। इससे पहले भराड़ी पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों द्वारा मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल का भव्य स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम में विकास खंड अधिकारी भटियात बशीर खान, बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश कुमार, लोनिवि के सहायक अभियंता कल्याण भट्ट, ग्राम पंचायत प्रधान पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी