हेल्थ वेलनेस सेंटर बैली व सीएचसी बाथरी का निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश गुलेरी ने स्वास्थ्य खंड समोट के अंतर्गत हेल्थ वेलनेस सेंटर बैली का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:23 PM (IST)
हेल्थ वेलनेस सेंटर बैली व सीएचसी बाथरी का निरीक्षण
हेल्थ वेलनेस सेंटर बैली व सीएचसी बाथरी का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, डलहौजी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश गुलेरी ने स्वास्थ्य खंड समोट के अंतर्गत हेल्थ वेलनेस सेंटर बैली और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बाथरी का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा कार्यकत्र्ता और स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता को दो से 10 नवंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत चल रहे कार्यकमों जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम व एनसीडी कार्यक्रम के संबंध में भी बताया। उन्होंने इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही हर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी के नए भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारियों और स्टाफ के साथ बैठक की और उनके बेहतरीन कार्य की सराहना की। उन्होंने स्टाफ को निर्देश दिए कि कोरोना काल में किसी भी तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। दवाई की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए। अस्पताल परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डा. पुनीत पराशर, डा. दीक्षिता व डा. सपना उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी