चंबा में चार गुना बढ़े कोरोना वैक्सीन सेंटर

संवाद सहयोगी चंबा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को लगने वाली कोर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:30 PM (IST)
चंबा में चार गुना बढ़े कोरोना वैक्सीन सेंटर
चंबा में चार गुना बढ़े कोरोना वैक्सीन सेंटर

संवाद सहयोगी, चंबा : सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को लगने वाली कोरोना वैक्सीन के लिए स्लाट बुकिग के झंझट को खत्म कर दिया है। टीकाकरण को बढ़ावा देने के साथ घर के नजदीक लोगों को टीकाकरण की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने चंबा में टीकाकरण केंद्र में चार गुना से अधिक की बढ़ोतरी की है।

शुरुआती दिनों में इस आयु वर्ग के लोगों के लिए चंबा में सिर्फ 17 केंद्रों पर ही टीकाकरण की सुविधा थी। बाद में चार केंद्र ओर बढ़ाए गए थे, लेकिन अब चंबा में 70 से अधिक केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। सोमवार को लगने वाली कोरोना वैक्सीन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोग टीकाकरण स्थल पर ही पंजीकरण करने के साथ टीका लगवा सकेंगे।

-----------------

चंबा व डलहौजी के लोगों को स्लाट करने होंगे बुक

चंबा व डलहौजी के 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण को लेकर पहले की तरह स्लाट बुक करवाना होगा। कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला मुख्यालय चंबा में गवर्नमेंट ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा व डलहौजी में सिविल अस्पताल डलहौजी में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है।

------------------

आज यहां होगा टीकाकरण

आयुर्वेदिक अस्पताल भरमौर, स्वास्थ्य उपकेंद्र पुलन, बड़ग्रा, लाहल, सामरा, खनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला, लेच, एनएचपीसी करियां, स्वास्थ्य उपकेंद्र कलसुई, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजेरा, कीड़ी, लिल्ह, पंचायत सराहन में टीकाकरण किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रांगाल, वांगल, सूंडला, तेलका, डंडी, डीयूर, तुंगाला, सिविल अस्पताल किहार, सलूनी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुखरी, चनेड़, साहू, सरोल, जडे़रा, उदयपुर, गवर्नमेंट हाई स्कूल बातका, गवर्नमेंट ग‌र्ल्स स्कूल चंबा, आयुर्वेदिक अस्पताल बालू चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहुंता, समोट, टिकरी, छलारी, बनीखेत, ककीरा, हूनेरा, मोरथू, मनुता, सिविल अस्पताल डलहौजी, चुवाड़ी, एनएचपीसी समलेयू्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, स्वास्थ्य उपकेंद्र पातका, थूलेल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा, झजाकोठी, बेरागड़, बघेईगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूंदेडी, जसौरगढ़, झजाकोठी, स्वास्थ्य उपकेंद्र डूगली, प्राथमिक पाठशाला महलयीत, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धरबास, सुराल, गवर्नमेंट मिडल स्कूल करयास, पुनटों, तुंडरू में टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी