पीएचसी राजनगर में लोगों को समझाया आयोडीन का महत्व

स्वास्थ्य विभाग चंबा की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:42 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:42 AM (IST)
पीएचसी राजनगर में लोगों को समझाया आयोडीन का महत्व
पीएचसी राजनगर में लोगों को समझाया आयोडीन का महत्व

फोटो सहित-

संवाद सहयोगी, चंबा : स्वास्थ्य विभाग चंबा की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में अंतरराष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस मनाया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. हरित पुरी ने कहा कि आयोडीन स्वास्थ्य के लिए जरूरी पोषक तत्व है। इसकी कमी से घेंगा रोग, गर्भपात, समय से पूर्व प्रसव व मृत बच्चे का जन्म होना जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

उन्होंने कहा कि बच्चे में आयोडीन की कमी से दो प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। पहला गर्भावस्था के दौरान यदि मां में आयोडीन की कमी होगी तो बच्चा मंदबुद्धि हो सकता है। दूसरा बाल्यावस्था में बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास कम हो सकता है। इसलिए शरीर में सही मात्रा में आयोडीन का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए भोजन में आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे दूसरों को भी आयोडीन के महत्व के बारे में जागरूक करें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डा. अनुराधा महाजन, स्वास्थ्य शिक्षक निर्मला व दीपक जोशी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी