मटर व फांसबींस के दाम बढ़े, घिया-गोभी भी महंगी

संवाद सहयोगी चंबा बरसात के दिनों में पंजाब सहित मैदानी इलाकों में मटर व फ्रांसबीन्स की फस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:55 PM (IST)
मटर व फांसबींस के दाम बढ़े, घिया-गोभी भी महंगी
मटर व फांसबींस के दाम बढ़े, घिया-गोभी भी महंगी

संवाद सहयोगी, चंबा : बरसात के दिनों में पंजाब सहित मैदानी इलाकों में मटर व फ्रांसबीन्स की फसल न होने से इसके दामों में एकाएक उछाल आ गया है। वहीं गोभी व घिया के दामों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस समय बाजार में मटर 70 से 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है, जबकि फ्रांसबीन्स के दाम भी 40 से 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। मटर व फ्रांसबीन्स के दाम में आए उछाल के चलते लोग भी इन्हें ज्यादा महत्व नहीं दे रहे हैं। बहरहाल, सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी

गोभी व घिया 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। अन्य सब्जियों के दामों में भी हर रोज हल्का उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। स्थानीय सब्जी विक्रेता मनोहर, श्याम लाल, सोहन सिंह, मोहम्मद सिंह, जयदयाल आदि कहना है कि मटर व वीन्स को छोड़ अन्य सब्जियों के दाम अभी स्थिर हैं। वैसे तो सब्जी के दाम हर दूसरे दिन कम या ज्यादा होते रहते हैं, लेकिन अन्य सब्जियों के दाम में अभी दो चार रुपये का ही अंतर है। मौजूदा समय में बाजारों में बिकने वाली सब्जियों में करेला, टमाटर, बैंगन, आलू, प्याज, भिडी घिया व करेला है। यह सब सब्जियां पिछले 15 दिन से 20 से 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ही बिक रही हैं। सब्जियां रेट 15 दिन पहले अभी

मटर 80 से 90 70 से 80 बीन्स 40 से 50 40 से 50

आलू 20 20 टमाटर 20 से 25

गोभी 30 30 से 40

घिया 20 से 25 25 से 30

प्याज 25 से 30 25 से 30

भिडी 30 30

बैंगन 30 30

chat bot
आपका साथी