14 सितंबर को शिमला में प्रबंधन का घेराव करेंगे एचआरटीसी कर्मी

हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा संयुक्त समन्वय समिति की ओर से शुक्रवार को दूसरे दिन भी गेट मीटिग का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 04:06 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 04:06 PM (IST)
14 सितंबर को शिमला में प्रबंधन का घेराव करेंगे एचआरटीसी कर्मी
14 सितंबर को शिमला में प्रबंधन का घेराव करेंगे एचआरटीसी कर्मी

संवाद सहयोगी, चंबा : हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा संयुक्त समन्वय समिति की ओर से शुक्रवार को दूसरे दिन भी गेट मीटिग का आयोजन किया गया। शुक्रवार को परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के प्रदेशाध्यक्ष प्यार सिंह ठाकुर व धर्मशाला मंडल से मिलाप चंद सहित अन्य सदस्य चंबा पहुंचे तथा सरकार व निगम प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद की। इसके अलावा गेट मीटिग के दौरान विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श कर आगामी रणनीति भी तय की गई।

समिति सदस्यों का कहना है कि निगम कर्मियों के 2016 से वित्तीय लाभ लंबित पड़े हुए हैं। सरकार व निगम प्रबंधन इन्हें जल्द जारी करे। इसके अलावा उन्होंने 32 माह का रात्रि भत्ता, सेवानिवृत्त कर्मियों की पेंशन ग्रेच्युटी, लीव एनकैशमेंट, जीपीएफ मेडिकल भत्ता, इसके अलावा अन्य तरह के एरियर के जल्द भुगतान करने की मांग उठाई है।

संयुक्त समन्वय समिति सदस्यों का कहना है कि उनकी यह गेट मीटिग 13 सितंबर तक जारी रहेगी। अगर इस दौरान निगम प्रबंधन जेसीसी सदस्यों को वार्ता के लिए नहीं बुलाता तथा उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेता है तो 14 को निगम मुख्य कार्यालय शिमला में प्रबंधन का घेराव किया जाएगा। जेसीसी प्रदेशाध्यक्ष प्यार सिंह ठाकुर का कहना है कि पिछले कई साल से निगम कर्मियों पर सौंपी गई वेतन विसंगितयों व वित्तीय लाभ न मिलने से हर कर्मचारी परेशान है। इन परिस्थितियों में वह जेसीसी के बैनर तले अपनी लड़ाई किसी भी सीमा तक लड़ने के लिए तैयार है। अगर प्रबंधन का यही रवैया रहा तो जीसीसी के माध्यम से कर्मचारियों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने देहरा में गठित की गई जसीसी का स्वागत किया। साथ ही हर क्षेत्र में जेसीसी गठन की बात कही। गेट मीटिग में चंबा के अध्यक्ष ओम शंकर सतीश कुमार, इंद्रजीत, मनुज, राजेश कुलदीप, चमन व मिलाप सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी