बेहतर काम करने के लिए एंबुलेंस कर्मचारियों को किया सम्मानित

मेरी एबुलेंस स्वच्छ एंबुलेंस अभियान के तहत एंबुलेंस के सभी उपकरणों का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 05:31 PM (IST)
बेहतर काम करने के लिए एंबुलेंस 
कर्मचारियों को किया सम्मानित
बेहतर काम करने के लिए एंबुलेंस कर्मचारियों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, चंबा : मेरी एबुलेंस स्वच्छ एंबुलेंस अभियान के तहत एंबुलेंस के सभी उपकरणों का सही ढंग से रखरखाव, स्वच्छता व दस्तावेजों को समय पर भरने सहित अन्य तरह व्यवस्थाओं में 108 एंबुलेंस तीसा व 102 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस चुवाड़ी के कर्मचारियों की ओर से बेहतर कार्य किया गया है। अभियान के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए ईएमटी पम्मी, आयूब खान, चालक जगदीश, प्रमोद व रविद्र को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कपिल शर्मा को सम्मानित किया गया। जीवीके ईएमआरआइ की ओर से किए गए सर्वश्रेष्ठ कार्य को लेकर उन्हें सम्मानित करने पर स्टेट हेड जीवीके ईएमआरआइ मेहूर सुकुमार ने कर्मचारियों को बधाई दी। साथ ही आने वाले समय में भी इसी तरह के कार्य की उम्मीद जताई है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के मुश्किल वक्त में जब पूरा विश्व सुरक्षा की खातिर घरों में बैठा था, ऐसे दौर में खुद व परिवार की चिता किए बिना निस्वार्थ भाव से जीवीके ईएमआरआइ कर्मियों दिन रात सेवाएं दी है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए गंभीर लोगों को भी अस्पताल तक पहुंचाया है। उन्होंने सरकार, प्रशासन व चिकित्सा प्रबंधन की ओर से इस कठिन दौर किए गए सहयोग के लिए आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी