इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया याद

जिला मुख्यालय चंबा में कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:19 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:19 PM (IST)
इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया याद
इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया याद

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला मुख्यालय चंबा में कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 36वीं पुण्यतिथि और देश के प्रथम गृह मंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर प्रार्थना सभा व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीरज नैय्यर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रार्थना सभा में समस्त कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।

नीरज नैय्यर ने कहा कि इंदिरा गांधी व सरदार पटेल को देश के लिए दिए गए योगदान के लिए कभी नहीं भुलाया जा सकता है। वहीं, प्रदेश एसटी सेल के अध्यक्ष अमित भरमौरी ने कहा कि इंदिरा गांधी व सरदार पटेल ने जो योगदान देश के लिए दिया है, उसके लिए इन दोनों के नाम सदा के लिए भारत के इतिहास मे स्वर्णिम अक्षरों मे दर्ज हैं। इस दौरान अमित भरमौरी, करतार सिंह ठाकुर, आरिफ मलिक, अब्दुल गनी, नरेश राणा, लक्ष्मीधर शर्मा, जगदीश हांडा, भानु प्रताप, जितेंद्र सूर्या, जीवन सलारिया, राकेश कुमार, प्रकाश शर्मा, डीआर निर्मोही, शिवचरण, खालिद मिर्जा, अमन मिर्जा, भूपेंद्र कुमार, रमेश शर्मा व हरीश नरयाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी