अग्निशमन विभाग में चार नवंबर तक छुट्टिंयां रद

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां दीपावली तक रद कर दी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:51 PM (IST)
अग्निशमन विभाग में चार नवंबर तक छुट्टिंयां रद
अग्निशमन विभाग में चार नवंबर तक छुट्टिंयां रद

जागरण संवाददाता, चंबा : जब आप घर में दीपावली मना रहे होंगे तो आपकी सुरक्षा के लिए अग्निशमन विभाग के 27 अधिकारी व कर्मचारी सड़क पर गश्त करते नजर आएंगे। भले ही सभी विभागों को दीपावली पर छुट्टी दी जाती है, लेकिन अग्निशमन विभाग को इस दौरान चौकस रहना पड़ता है। इस कारण विभाग ने दीपावली तक सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी हैं। चार नवंबर तक कोई भी कर्मचारी व अधिकारी छुट्टी पर नहीं जाएगा। जो कर्मचारी घर में छुट्टी मना रहे थे उन्हें भी ड्यूटी पर वापस बुला लिया है।

आमतौर पर अग्निशमन विभाग में आठ-10 कर्मचारी तैनात रहते हैं, लेकिन दीपावली में सभी कार्यालय में मौजूद होंगे। इनकी ड्यूटी शाम चार बजे से अगले दिन सुबह आठ बजे तक रहेगी। अग्निशमन विभाग की सभी गाड़ियों को दुरुस्त कर दिया है और कर्मचारियों को किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। अग्निशमन विभाग में लीडिग फायरमैन, चालक व गृहरक्षक सेवारत हैं। अग्निकांड से बचाव के लिए दुकानदारों को दुकान के बाहर रेत से भरी बाल्टी व बर्तन पानी से भरने का संदेश दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय में अग्निकांड से निपटने के लिए पानी की तीन वोजर गाड़ियां और एक छोटी जीप का प्रबंध किया गया है। बड़ी वोजर गाड़ी में नौ हजार लीटर पानी और दो अन्य वोजर गाड़ियों में 4500 लीटर पानी, छोटी जीप में 25 लीटर व एक बुलेट बाइक में 20 लीटर पानी स्टोर करने की क्षमता है। विभाग की ओर से शहर के सभी हाइड्रेंट की जांच भी की जा रही है। बनीखेत चौकी में भी दीपावली पर अग्निकांड से निपटने के लिए 4500 लीटर पानी की दो वोजर गाड़ियां तैनात की गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां चार नवंबर तक रद कर दी हैं। दीपावली पर आग की घटना से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। अगर कोई कर्मचारी बीमार हो जाए या आपातकालीन स्थिति में ही छुट्टी मिलेगी।

-गोपाल दास, उप अग्निशमन अधिकारी चंबा

chat bot
आपका साथी