भटियात में 50 लाख से बनेगा हेलीपैड

संवाद सहयोगी चुवाड़ी उपमंडल भटियात में हेलीपैड का निर्माण होगा। लोक निर्माण विभाग ने इस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:59 PM (IST)
भटियात में 50 लाख से बनेगा हेलीपैड
भटियात में 50 लाख से बनेगा हेलीपैड

संवाद सहयोगी, चुवाड़ी : उपमंडल भटियात में हेलीपैड का निर्माण होगा। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए औपचारिकताएं पूरी करने का काम शुरू कर दिया है। हेलीपैड के लिए 50 लाख रुपये की राशि भी जारी हो चुकी है। विभाग ने इसके लिए टेंडर भी आमंत्रित किए हैं। टेंडर प्रक्रिया जुलाई माह के दूसरे सप्ताह तक पूरी होगी, जबकि हेलीपैड का निर्माण कार्य जुलाई के अंतिम सप्ताह तक शुरू किया जाएगा। हेलीपैड का निर्माण होने से क्षेत्र में पर्यटन को पंख लगेंगे। इसके साथ ही रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे। इससे क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर पर भी मिलेगा। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग ने शनिदेव मंदिर के साथ लगते कैंची मोड़ के पास जगह का चयन किया है। प्रथम चरण में करीब पचास लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। प्रदेश सरकार की ओर हर विस क्षेत्र में हेलीपैड निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार ने इसको लेकर हेली टैक्सी सेवा भी शुरू कर दी है। उम्मीद है कि यहां हेलीपैड का निर्माण होने से सरकार की हेली टैक्सी योजना भी यहां शुरू होगी। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। चुवाड़ी में हेलीपेड निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए बकायदा पचास लाख रुपये की राशि जारी हुई है। जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में हेलीपैड का कार्य शुरू होगा। हेलीपैड का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

सुधीर मित्तल, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण मंडल डलहौजी

chat bot
आपका साथी