हरदासपुरा मोहल्ला में सुविधाएं कम, समस्याएं ज्यादा

डीसी साहब वैसे तो हमारा मोहल्ला नगर परिषद के दायरे में आता है लेकि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:46 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:46 AM (IST)
हरदासपुरा मोहल्ला में सुविधाएं कम, समस्याएं ज्यादा
हरदासपुरा मोहल्ला में सुविधाएं कम, समस्याएं ज्यादा

संवाद सहयोगी, चंबा : डीसी साहब वैसे तो हमारा मोहल्ला नगर परिषद के दायरे में आता है लेकिन यहां सुविधाएं पंचायत से भी कम हैं। कीचड़ व गंदगी से भरी नालियां सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। सोमवार को हरदासपुरा मोहल्ला के लोगों ने उपायुक्त डीसी राणा को ज्ञापन सौंपते हुए उन्हें समस्याओं से अवगत करवाया। संतोष ठाकुर, रेखा व बीना ने कहा कि जो लोग घरों का दूषित पानी नालियों में बहा रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, क्योंकि गर्मियों में नालियों में दूषित पानी जमा होने से मक्खी-मच्छर तैयार होंगे। इससे मलेरिया सहित कई बीमारियां फैल सकती हैं।

उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में भरमौर चौक से हरदासपुरा मिडा से गुजरने वाले मुख्य मार्ग की नालियां हर समय दूषित पानी से भरी रहती हैं। इससे बीमारियां फैलने का भी खतरा है। नालियों से उठने वाली बदबू से स्कूली बच्चों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कीचड़ से सने मार्ग को पार करते समय चोट लगने का भी खतरा रहता है। कई जगह खुले में कूड़ा फेंकने से भी गंदगी फैल रही है लेकिन नगर परिषद खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि मोहल्ले में लगाई गई स्ट्रीट लाइट खराब हैं। इन्हें ठीक करवाने के लिए नगर परिषद कोई कदम नहीं उठा रही है। स्ट्रीट लाइट न जलने से लोगों को अंधेरे में ठोकरें खानी पड़ रही हैं और शरारती तत्वों का भी डर रहता है। उन्होंने उपायुक्त व नगर परिषद से मोहल्ले में समस्याओं का समाधान करने और विकास कार्यो को गति देने की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके।

chat bot
आपका साथी