हैंडपंप खराब, पानी के लिए पूरा गांव मोहताज

संवाद सहयोगी साहो पंचायत बरौर के चमीनू गांव में चंबा-साहो मार्ग के किनारे लगाया गया हैंड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 05:10 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 05:10 PM (IST)
हैंडपंप खराब, पानी के लिए पूरा गांव मोहताज
हैंडपंप खराब, पानी के लिए पूरा गांव मोहताज

संवाद सहयोगी, साहो : पंचायत बरौर के चमीनू गांव में चंबा-साहो मार्ग के किनारे लगाया गया हैंडपंप पिछले कई महीनों से खराब है, जिसके कारण स्थानीय लोगों सहित राहगीरों को पेयजल से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी योगेश नाथ, गौरव नाथ, शुभम कुमार, मनोज कुमार, अनीश कुमार, राकेश, बिता, पवन तथा हेम कुमार का कहना है कि जब उक्त हैंडपंप लगाया गया था तो लोगों को इसका काफी लाभ मिल रहा था। जब भी गांव में पेयजल की समस्या आती तो लोग हैंडपंप पर पहुंचकर पानी भरकर ले जाते थे। यही नहीं उक्त हैंडपंप चंबा-साहो मार्ग किनारे होने के चलते राहगीरों को भी इसका भरपूर लाभ मिल रहा था। प्यास लगने पर राहगीर यहां पर अपनी प्यास बुझाकर आगे का सफर तय करते थे, लेकिन, जब से हैंडपंप खराब हुआ है, तब से लोगों को पेयजल से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि उक्त गांव में करीब 50 मकान हैं। यहां पर रहने वाले लोगों के लिए यह हैंडपंप काफी लाभदायक सिद्ध हो रहा था, लेकिन अब यह कई महीनों से खराब पड़ा है। लोगों का कहना है कि उक्त हैंडपंप को दुरुस्त करवाने के लिए कई बार संबंधित विभाग से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन, इसके बावजूद अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। यदि भविष्य में भी हैंडपंप खराब रहता है तो समस्या और बढ़ जाएगी। उक्त हैंडपंप के खराब होने का मामला ध्यान में है। इसे दुरुस्त करने के लिए संबंधित कंपनी को बोला गया है। जैसे ही मशीनरी आती है। वैसे ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

लोकिद्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग।

chat bot
आपका साथी