कोरोना नियम तोड़ रहे लोगों व दुकादारों को चेतावनी

संवाद सहयोगी चंबा शादी समारोह के अलावा त्योहारी सीजन में विभिन्न तरह की खरीदारी के लिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:23 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:23 PM (IST)
कोरोना नियम तोड़ रहे लोगों व दुकादारों को चेतावनी
कोरोना नियम तोड़ रहे लोगों व दुकादारों को चेतावनी

संवाद सहयोगी, चंबा : शादी समारोह के अलावा त्योहारी सीजन में विभिन्न तरह की खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे लोग कोरोना नियमों को ताक पर रख रहे हैं। लोगों के अलावा कमाई के चक्कर में दुकानदार भी कोरोना नियमों को दरकिनार कर दुकानों में भीड़ जुटा रहे हैं।

त्योहारी सीजन में दिन प्रति दिन बाजारों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। शुक्रवार को उपमंडल अधिकारी चंबा नवीन तनवर ने जिला मुख्यालय चंबा में बाजार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूरे बाजार का चक्कर लगाकर कोरोना नियमों का जायजा लिया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कोरोना को लेकर सरकार व विशेषज्ञों की ओर से जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। शहर में पहुंचे लोगों के अलावा कमाई के चक्कर कुछ दुकानदार भी कोरोना के खतरे को दरकिनार कर भीड़ जुटा रहे हैं। इस दौरान एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिर से कोई दुकानदार व बाजार पहुंचा व्यक्ति कोरोना नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौर हो कि इससे पहले शहर में कोरोना नियमों को दरकिनार करने वाले दुकानदारों व लोगों के चालान काट कर उन पर जुर्माना लगाया गया है। इस दौरान प्रशासन की ओर से बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क भी वितरित किए। साथ ही लोगों के अलावा दुकानदारों को कोरोना नियमों का पहले की तरह सख्ती से पालन करने के साथ कोरोना टीकाकरण के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कोरोना खतरा अभी भी बरकरार है ऐसे में पिछली बार की तरह स्थिति फिर से पैदा न हो, ऐसे में शादी समारोह के अलावा त्योहारी सीजन में खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे लोग कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें, ताकि फिर से स्थित गंभीर न बन सके।

chat bot
आपका साथी