चुवाड़ी में पांच दुकानें सील

भटियात उपमंडल के चुवाड़ी बाजार में कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने पांच दुकानें सील कर दी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:16 AM (IST)
चुवाड़ी में पांच दुकानें सील
चुवाड़ी में पांच दुकानें सील

संवाद सहयोगी, चुवाड़ी : भटियात उपमंडल के चुवाड़ी बाजार में कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने पांच दुकानें सील कर दी हैं। चुवाड़ी में व्यक्ति कुछ दिन पूर्व बाजार में खरीदारी करने के लिए आया था। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पांच दुकानें सील कर दी हैं तथा दुकानदारों के सैंपल कोरोना लिए लिए जा रहे हैं। प्रशासन ने सब्जी, फोटोस्टेट, करियाना तथा अन्य दो दुकानों को सील किया है। आगामी आदेशों तक सभी दुकानें बंद रहेगी। प्रशासन ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच शुरू कर दी है ताकि उनमें कोरोना के लक्षण की जांच की जा सके। उधर, थाना प्रभारी चुवाड़ी रोहित गुलेरिया ने बताया कि एहतियात के तौर पर चुवाड़ी बाजार की पांच दुकानों को सील कर दिया है। दुकानदारों के बारे में स्वास्थ्य विभाग को भी जानकारी दी गई है ताकि उनके कोविड-19 के सैंपल लिए जा सके।

chat bot
आपका साथी