चंद्रशेखर मंदिर परिसर के लंगर हॉल में जलाई आग

चंद्रशेखर मंदिर परिसर साहो के समीप शरारती तत्वों द्वारा लंगर हॉल में लोगों के बैठने वाले स्थान पर जलाकर उसे खराब करने की कोशिश की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:34 PM (IST)
चंद्रशेखर मंदिर परिसर के लंगर हॉल में जलाई आग
चंद्रशेखर मंदिर परिसर के लंगर हॉल में जलाई आग

संवाद सहयोगी, साहो : चंद्रशेखर मंदिर परिसर साहो के समीप शरारती तत्वों ने लंगर हॉल में लोगों के बैठने वाले स्थान पर आग जलाकर उसे खराब करने की कोशिश की है। यही नहीं यहां आग लगाने के बाद उसे जलता हुआ छोड़ दिया गया। ऐसे में लंगर हॉल में कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इससे मंदिर सहित इसके साथ लगती निजी संपत्ति को भी नुकसान पहुंच सकता था। लोगों का कहना है कि शरारती तत्व आग जलाकर उसे ऐसे ही छोड़ जाते हैं। इस वजह से कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है।

वहीं मंदिर कमेटी अध्यक्ष अदीप चौणा और मंदिर कमेटी भंडार गृह के इंचार्ज राजेंद्र गुदियाला ने बताया कि कमेटी ने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। उनकी फुटेज देखकर शरारती तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी ऐसी कोई वारदात होने पर चौकस रहने की अपील की है। यदि कोई ऐसे तत्व मंदिर में प्रवेश करते हैं तो उन्हें रोकें। भंडार गृह के मुख्य द्वार और निकासी द्वार पर ताले लगाकर बाहरी लोगों का प्रवेश पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।

chat bot
आपका साथी