हद है.. सड़क किनारे बना दिए खेत

संवाद सहयोगी साहो सड़क में खेत है या खेत में सड़क है। ऐसा नजारा लोक निर्माण विभाग चंबा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:26 PM (IST)
हद है.. सड़क किनारे बना दिए खेत
हद है.. सड़क किनारे बना दिए खेत

संवाद सहयोगी, साहो : सड़क में खेत है या खेत में सड़क है। ऐसा नजारा लोक निर्माण विभाग चंबा उपमंडल अनुभाग दो के दायरे में आने वाले कीड़ी-लग्गा सड़क पर देखने को मिल रहा है। विभाग की ओर से सड़क मार्ग के चौड़ा करने व टारिंग और क्रैश बैरियर लगाने के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है, ताकि यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों व आम लोगों को सफर करने में कोई परेशानी न हो, किन लोगों द्वारा सड़क को ही खेत बनाने की कोशिश की जा रही है,जिससे न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि सरकार की ओर से विकास कार्यो के लिए खर्च की जाने वाली राशि को भी नुकसान पहुंच रहा है। अगर इस ओर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में सड़क की चौड़ाई पहले की अपेक्षा भी कम हो जाएगी। नियमों के तहत विभाग की ओर से जिस भी एजेंसी व ठेकेदार की ओर से किसी कार्य को अंजाम दिया जाता है, तो कुछ समय तक ऐसे मार्गो के रखरखाव का जिम्मा भी उनके पास ही होता है। सड़क की लंबाई व चौड़ाई के सही मापन की व्यवस्था का रिकार्ड विभाग रखता है। अगर सड़क के कार्य के समय उस पूरे को कवर कर लिया जाए तो ऐसी समस्या ही पेश नहीं आएगी। इसलिए विभाग को चाहिए कि समय पर अपने अनुभव के अंतर्गत आने वाले ऐसे अन्य सड़क मार्ग पर भी तुरंत प्रभाव से कार्रवाई को अमल में लाकर सड़क मार्ग को सिकुड़ने से बचाया जा सके ओर आने वाली बरसात से पहले सड़क के किनारे बनी नालियों की और खासा ध्यान दिया जाए, ताकि बारिश का पानी सड़क से ना होकर नालियों से गुजरे और सड़क को खराब होने से बचाया जा सके जानकारी ध्यान में है, जिसके लिए सहायक अभियंता को इस बारे आदेश दिए गए हैं और इसे ठीक करने के लिए कहा गया है।

जीत सिंह ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चंबा।

chat bot
आपका साथी