जगत में किसानों को दिए प्राकृतिक खेती के गुर

जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल की दूरदराज ग्राम पंचायत जगत में कृषि विभाग भरमौर द्वारा सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के अंतर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचायत के करीब 37 किसानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि रामचंद ने उपस्थित किसानों को कृषि विभाग द्वारा प्रदेश की व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना जीरो बजट प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों को जागरूक किया गया। साथ ही सिचाई के लिए टैंकों के निर्माण के बारे में भी बताया गया। शिविर के दौरान किसानों को बीज अमृत बनाने का प्रशिक्षण दिया गया तथा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:10 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:10 PM (IST)
जगत में किसानों को दिए प्राकृतिक खेती के गुर
जगत में किसानों को दिए प्राकृतिक खेती के गुर

संवाद सहयोगी, भरमौर : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल की दूरदराज ग्राम पंचायत जगत में कृषि विभाग भरमौर द्वारा सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के अंतर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचायत के करीब 37 किसानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि रामचंद ने किसानों को कृषि विभाग द्वारा प्रदेश की व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना जीरो बजट प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों को जागरूक किया गया। साथ ही सिचाई के लिए टैंकों के निर्माण के बारे में भी बताया गया। शिविर के दौरान किसानों को बीज अमृत बनाने का प्रशिक्षण दिया गया तथा बीज अमृत के छिड़काव के बारे में समय सारणी से भी अवगत करवाया गया। इस मौके पर बीटीएम मृदुल ठाकुर, एटीएम बृजभूषण, किसान सलाहकार समिति के सदस्य अमीचंद और उपप्रधान ग्राम पंचायत जगत भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी