डलहौजी के बणी गांव में बिजली गिरी, मीटर सहित वायरिंग जलकर राख

संवाद सहयोगी डलहौजी उपमंडल डलहौजी के तहत आने वाली ढलोग पंचायत के वार्ड चार बणी गांव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:11 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:11 PM (IST)
डलहौजी के बणी गांव में बिजली गिरी,
मीटर सहित वायरिंग जलकर राख
डलहौजी के बणी गांव में बिजली गिरी, मीटर सहित वायरिंग जलकर राख

संवाद सहयोगी, डलहौजी : उपमंडल डलहौजी के तहत आने वाली ढलोग पंचायत के वार्ड चार बणी गांव में शनिवार देररात बिजली गिने से एक घर में बिजली का मीटर व घर की सारी वायरिग सहित स्विच आदि जलकर नष्ट हो गए। गनीमत रही कि वायरिग जलने से घर में रखे किसी सामान को आग नहीं लगी अन्यथा यहां बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि इस घटना में घर के मालिक को हजारों रुपये की क्षति हुई है।

ढलोग पंचायत के उपप्रधान जोगिद्र सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब दस बजे खराब मौसम के बीच गणी गांव में सुदेश कुमार पुत्र कर्मचंद के घर पर बिजली गिरी। इस दौरान बिजली का मीटर व वायरिग सहित स्विच इत्यादि आदि जल गए। वहीं बिजली गिरने से बणी गांव के लिए विद्युत सप्लाई के लिए लगाए गए विद्युत ट्रांसफार्मर को भी काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे कि पूरे गांव में शनिवार रात दस बजे से रविवार दोपहर दो बजे तक (करीब 16 घंटे) बिजली गुल रही। विद्युत परिषद के कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि बिजली गिरने से विद्युत ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी को रविवार दोपहर दो बजे दुरुस्त कर बणी गांव में विद्युत आपूर्ति सुचारु कर दी गई थी, जबकि सुदेश कुमार के घर में भी विद्युत आपूर्ति हेतु वैकल्पिक व्यवस्था कर्मचारियों की ओर से की जा रही थी। उधर, बारिश के कारण शनिवार रात से रविवार दोपहर तक बनीखेत कस्बे में भी विद्युत आपूर्ति बार बार प्रभावित होती रही और लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी