कैश काउंटर पर जमा नहीं होंगे बिजली के बिल

संवाद सहयोगी डलहौजी विद्युत उपमंडल डलहौजी के तहत बिजली बोर्ड अब कैश काउंटर के माध्यम स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 06:08 PM (IST)
कैश काउंटर पर जमा नहीं होंगे बिजली के बिल
कैश काउंटर पर जमा नहीं होंगे बिजली के बिल

संवाद सहयोगी, डलहौजी : विद्युत उपमंडल डलहौजी के तहत बिजली बोर्ड अब कैश काउंटर के माध्यम से बिजली बिल की राशि जमा नहीं करेगा। उपभोक्ताओं को विभिन्न तरह से ऑनलाइन माध्यम से ही बिजली बिलों का भुगतान करना होगा। इस संबंध में बिजली बोर्ड उपमंडल डलहौजी की ओर से सूचना भी जारी कर दी गई है।

बिजली बोर्ड उपमंडल डलहौजी के सहायक अभियंता परवेश ठाकुर ने कहा कि बोर्ड की ओर से कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर बिजली बिल की राशि जमा करने के लिए स्थापित कैश काउंटर बंद कर दिए गए हैं, जबकि बोर्ड का सारा कार्य पूर्णतया लाइव व ऑनलाइन हो जाने के चलते भविष्य में भी बिल की राशि जमा करने के लिए कोई कैश काउंटर स्थापित नहीं किया जाएगा। लिहाजा सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे बिजली बिल ऑनलाइन ही जमा करवाएं। ठाकुर ने कहा कि ऑनलाइन बिल जमा करवाने की सुविधा सबसे उचित व सुरक्षित है, जिससे उपभोक्ताओं का पैसा व समय जहां बचते हैं। वहीं उक्त व्यवस्था भीड़भाड़ से अलग रहते हुए कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से भी बचाती है, जबकि डिजिटललाइजेशन के लिए सरकार भी लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। ठाकुर ने कहा कि उपभोक्ता एचपीएसइबीएल एप, गूगल पे, पेटीएम, एसबीआइ एप, अमेजन व अन्य एप के माध्यम सहित अपने नजदीकी लोकमित्र केंद्र पर भी बिजली बिल जमा करवा सकते हैं। यदि उक्त माध्यमों से भी बिजली बिल जमा करवाने में कोई असुविधा होती है तो उपभोक्ता विद्युत उपमंडल डलहौजी कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस पर आकर अथवा कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-242102 पर संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी