विद्यार्थी को नेशनल स्कॉलरशिप के लिए खुद करना होगा आवेदन

शिक्षा विभाग ने नेशनल स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की व्यवस्था की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 04:30 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 04:30 PM (IST)
विद्यार्थी को नेशनल स्कॉलरशिप के लिए खुद करना होगा आवेदन
विद्यार्थी को नेशनल स्कॉलरशिप के लिए खुद करना होगा आवेदन

संवाद सहयोगी, चंबा : शिक्षा विभाग ने नेशनल स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की व्यवस्था शुरू की है। पोर्टल के जरिए अब स्कूली विद्यार्थी अपना पंजीकरण स्वयं कर सकते हैं। केंद्रीय सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए मोबाइल एप शुरू की गई है। सरकार की ओर से ऐसी व्यवस्था करने का मकसद यह है कि स्कूली विद्यार्थी स्वयं नेशनल पोर्टल पर पंजीकरण कर सकें। हाल ही में इस एप को लांच किया गया है। इस एप के माध्यम से अब नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के तहत स्कूली विद्यार्थी स्वयं अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। अगर एप से आवेदन स्कूली विद्यार्थी नहीं करते हैं तो इस लापरवाही के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल से छात्र-छात्राओं को आवेदन करना पड़ता है। इससे पहले यह जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की रहती थी। स्कूल प्रबंधन को ही पोर्टल में बच्चों का पंजीकरण करना पड़ता था। लेकिन इस मामले को लेकर केंद्र सरकार की ओर से एक एप लांच की गई है। जिससे स्कूली छात्र-छात्राएं इस एप को डाउनलोड कर स्वयं आवेदन कर सकते हैं। इस एप का फायदा प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों सहित देशभर के विद्यार्थियों को मिलेगा। उच्च शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र पाल ने बताया कि केंद्रीय सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप शुरू की गई है। प्रत्येक छात्र अपना पंजीकरण नेशनल स्कालरशिप पोर्टल में स्वयं करवा सकता है।

chat bot
आपका साथी