रंगमहल स्थित डाकघर में कंप्यूटर खराब, लोग झेल रहे परेशानी

संवाद सहयोगी चंबा जिला मुख्यालय स्थित सब पोस्ट आफिस रंगमहल में विभिन्न कार्यो को निपटाने के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 04:32 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 04:32 PM (IST)
रंगमहल स्थित डाकघर में कंप्यूटर 
खराब, लोग झेल रहे परेशानी
रंगमहल स्थित डाकघर में कंप्यूटर खराब, लोग झेल रहे परेशानी

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला मुख्यालय स्थित सब पोस्ट आफिस रंगमहल में विभिन्न कार्यो को निपटाने के लिए रखे गए कंप्यूटर में बार-बार आ रही तकनीकी खराबी के चलते ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। चंबा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अश्वनी भारद्वाज, वरिष्ठ उपप्रधान ओम प्रकाश, उपप्रधान शाह चंद ठाकुर व महासचिव सुरेश कश्मीरी सहित अन्य सदस्यों ने डाक विभाग से रंग महल डाकघर में जल्द नया कंप्यूटर स्थापित करने की मांग की है।

उनका कहना है कि कंप्यूटर के न चलने से लोगों को रजिस्ट्री, लेन, देन सहित पोस्ट आफिस से संबधित व अन्य तरह के कार्यो को लेकर काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी कार्य न होने के चलते ग्राहकों को बिना कार्य निपटाए ही घर लौटना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें अपने इस कार्य को पूरा करवाने के लिए बार-बार पोस्ट आफिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने चंबा स्थित मुख्य डाकघर में बचत योजनाओं व लेन देन संबंधी कार्यो के लिए एक अन्य काउंटर स्थापित करने की भी मांग की है। इन कार्यो के लिए एक ही काउंटर होने से वहां पर लोगों की काफी भीड़ जुट रही है, ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों के अलावा महिलाओं को भी लंबे समय तक खड़े रह कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। ऐसे में मुख्य डाकघर में एक अन्य काउंटर का होना जरूरी है। साथ ही उन्होंने बैंकों की तर्ज पर डाकघर में ही प्रिट मशीन स्थापित करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी