एक दिन में 60 से अधिक चालकों का नहीं होगा ड्राइविंग टेस्ट

संवाद सहयोगी चंबा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चंबा की ओर से अगस्त माह में आयोजित होने वाले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:25 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:25 PM (IST)
एक दिन में 60 से अधिक चालकों 
का नहीं होगा ड्राइविंग टेस्ट
एक दिन में 60 से अधिक चालकों का नहीं होगा ड्राइविंग टेस्ट

संवाद सहयोगी, चंबा : क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चंबा की ओर से अगस्त माह में आयोजित होने वाले ड्राइविग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा ओंकार सिंह ने बताया एक दिन में अधिकतम 60 चालकों के ड्राइविग टेस्ट लिए जाएंगे अथवा अधिकतम संख्या का निर्धारण संबंधित आरएलए प्रबंधन करेगा।

ड्राइविग टेस्ट के शेड्यूल के मुताबिक 13 व 27 अगस्त को आरटीओ चंबा कार्यालय में आवेदन करने वालों के ड्राइविग टेस्ट लिए जाएंगे। वहीं, छह व आठ अगस्त को आरएलए चंबा के आवेदनकर्ताओं के लिए ड्राइविग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। आरटीओ चंबा और आरएलए चंबा के आवेदनकर्ताओं को ड्राइविग टेस्ट से पूर्व आनलाइन स्लाट बुक करवाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त 16 व 31 अगस्त को आरएलए चुवाड़ी, नौ व 23 अगस्त को आरएलए डलहौजी के आवेदनकर्ताओं के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत, 12 व 26 अगस्त को आरएलए तीसा, 10 व 24 अगस्त को सलूणी तथा तीन अगस्त को आरएलए भरमौर के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविग टेस्ट लिए जाएंगे। वाहनों की पासिंग चार, 11, 18 व 25 अगस्त को चंबा, 16 व 31 अगस्त को चुवाड़ी और नौ व 23 अगस्त को बौंखरी मोड़ बनीखेत में की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए हर एहतियात सुनिश्चित की जाएगी। बिना मास्क व हैंड सैनिटाइजर के किसी को भी प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। मौसम व किसी अन्य कारण के चलते उक्त शेड्यूल में बदलाव संभव है, इसलिए आवेदनकर्ता निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित कार्यालय में संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी