कोरोना के लक्षण दिखे तो तुरंत करवाएं टेस्ट

संवाद सहयोगी डलहौजी स्वास्थ्य खंड समोट के तहत आने वाले क्षेत्रों के लोगों से प्रशासन व स्वास्थ्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:23 PM (IST)
कोरोना के  लक्षण दिखे तो तुरंत करवाएं टेस्ट
कोरोना के लक्षण दिखे तो तुरंत करवाएं टेस्ट

संवाद सहयोगी, डलहौजी : स्वास्थ्य खंड समोट के तहत आने वाले क्षेत्रों के लोगों से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के शुरूआती लक्षण सामने आने पर फौरन कोरोना जांच करवाने की अपील की है। उपमंडल डलहौजी के एसडीएम जगन ठाकुर जो कि भटियात उपमंडल का भी अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं व खंड स्वास्थ्य अधिकारी समोट डा. सतीश ने लोगों से उक्त अपील की है। उक्त अधिकारियों ने कहा कि कोरोना का संकट दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य खंड समोट में भी कोरोना संक्रमण के रोजाना कई मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर भी कोरोना जांच करवाने आगे नहीं आ रहे हैं और बिना कोरोना टेस्ट करवाए ही निजी क्लीनिकों अथवा केमिस्ट से सर्दी, जुकाम, बुखार व गला दर्द की दवा लेकर अपने स्तर पर ही उपचार कर रहे हैं, जो कि सही नहीं है।

उक्त अधिकारियों ने कहा कि निजी क्लीनिक व केमिस्ट से ली गई दवा का सेवन करने के बावजूद दो तीन दिन बाद भी लोगों की सेहत में सुधार नहीं हो रहा है और लोगों का स्वास्थ्य काफी खराब होने पर वह अस्पताल पहुंच रहे हैं। गंभीर रूप से बीमार होने की सूरत में अधिकतर मरीजों का आक्सीजन स्तर भी कम हो जाने से उनकी जान का जोखिम उत्पन्न हो जाता है। लिहाजा लोग सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार व गला दर्द को हल्के में न लें और उक्त लक्षण सामने आने पर फौरन कोरोना जांच करवाएं। यदि कोरोना जांच में पॉजीटिव होने की पुष्टि होती है तो व्यक्ति शुरु में ही ही चिकित्सकों की ओर से दी जाने वाली दवाइयों का सेवन कर होम आइसोलेट रहकर स्वस्थ हो सकता है। लिहाजा लोग जागरूकता का परिचय देते हुए कोरोना जांच के लिए आगे आएं। वहीं एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने दोनों उपमंडलों के केमिस्टों, निजी क्लीनिक व निजी अस्पताल संचालकों को भी कोरोना के प्रारंभिक लक्षण वाले मरीजों के बारे में रजिस्टर में पूरी जानकारी रखने व सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार व गला दर्द की शिकायत वाले मरीजों को पहले कोरोना टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित व निर्देशित करने के आदेश दिए हैं। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने कहा कि इस बाबत पहले भी आदेश जारी किए गए थे लिहाजा प्रशासनिक टीमें केमिस्ट, निजी क्लीनिक व निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण भी करेंगी, जबकि निरीक्षण के दौरान आदेशों की किसी तरह की अवहेलना पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी