डाईट सरू के प्रशिक्षु जगा रहे शिक्षा की अलख

संवाद सहयोगी चंबा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू चंबा के प्रशिक्षु अपने-अपने गांव के बच्चो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 09:32 PM (IST)
डाईट सरू के प्रशिक्षु जगा रहे शिक्षा की अलख
डाईट सरू के प्रशिक्षु जगा रहे शिक्षा की अलख

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू चंबा के प्रशिक्षु अपने-अपने गांव के बच्चों को पढ़ाने में बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। डाईट सरू के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से चलाए गए हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन दिए जाने वाले कार्य को अपने गांव में आस-पड़ोस के बच्चों को करवाने में संस्थान के कई प्रशिक्षु सहायता कर रहे हैं। प्रशिक्षुओं को इस कार्य के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं, सिढ़कुंड निवासी एवं प्रशिक्षु संदीप ने बताया कि वह अपने गांव के बच्चों को सुबह और शाम एक-एक घंटा पढ़ाते हैं, ताकि विद्यालय न खुलने के कारण उन बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए। इसी तरह से चुराह के थनेईकोठी गांव निवासी एवं प्रशिक्षु बालक राम अपने गांव के बच्चों को पढ़ाने में तन्मयता के साथ जुड़े हुए हैं। अपनी आनलाइन कक्षाएं लगाने के साथ-साथ वे गांव के बच्चों को भी अपने घर में ही पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। भढि़यांकोठी गांव निवासी एवं प्रशिक्षु राहुल देवल भी इसी तरह से बच्चों को पढ़ाने में अपने अपना योगदान दे रहा है। इन प्रशिक्षुओं का मानना है कि हम भावी अध्यापक कोरोना काल में समाज में अपना कुछ योगदान देना चाहते हैं और बच्चों को पढ़ा कर उन्हें काफी अच्छा लगता है। प्रशिक्षुओं का कहना है कि कोरोना महामारी के दौर में बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना करने के लिए मजबूर न होना पड़े। इसका ख्याल रखा जा रहा है, ताकि वे अच्छे से शिक्षा ग्रहण कर भविष्य को संवार सकें। वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। खासकर बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में मदद की जा रही है।

chat bot
आपका साथी