चंद्रशेखर महादेव मंदिर व कुनेला तीर्थ स्थल पर उमड़े श्रद्धालु

संवाद सहयोगी साहो चंद्रशेखर महादेव के उद्गम स्थल कुनेला तीर्थ स्थल पर सावन माह में इन दिनों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:21 PM (IST)
चंद्रशेखर महादेव मंदिर व कुनेला तीर्थ स्थल पर उमड़े श्रद्धालु
चंद्रशेखर महादेव मंदिर व कुनेला तीर्थ स्थल पर उमड़े श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, साहो : चंद्रशेखर महादेव के उद्गम स्थल कुनेला तीर्थ स्थल पर सावन माह में इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। सोमवार के दूसरे सोमवार को जहां चंद्रशेखर मंदिर परिसर में भक्तों की आवाजाही लगातार पूरे दिन भी चलती रही। वहीं, महादेव के उद्गम स्थल में भी श्रद्धालुओं की काफी संख्या देखने को मिली।

मान्यता है कि जो चंद्रशेखर महादेव मंदिर परिसर में माथा टेकने आता है। यदि वह चंद्रशेखर मंदिर परिसर में मौजूद श्री चंद्रशेखर परिक्रमा शिला प्रवेश तथा नंदी परिक्रमा पूरी करने के बाद कुनेला तीर्थ स्थल पर माथा टेकने जाता है तो उसे चंद्रशेखर महादेव की असीम कृपा का लाभ मिलता है। यहां दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में रवीश, चंद्रमन, सौरभ, रुपेश, मनन, नेहा तथा रुबिका का कहना है कि ऐसे तीर्थ स्थलों पर आकर शांति की अनुभूति होती है। वहीं, दूसरी ओर चंद्रशेखर महादेव के दर्शन और उद्गम स्थल के दर्शन से अलग से आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है। श्रद्धालुओं का कहना है कि जिला प्रशासन प्रवेश द्वार चंबा में ही ऐसे धार्मिक स्थलों की जानकारी के लिए साइन बोर्ड लगाकर ऐसे धर्म स्थलों की जानकारी अंकित की जाए और ऐसे स्थानों पर दिशा-निर्देश बोर्ड लगाए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को रास्ते की जानकारी मिल सके। ऐसा होने पर उन्हें समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी