10 दिन में मांगें पूरी न हुई तो आंदोलन

डीवाइएफआइ व एसएफआइ ने एसडीएम कार्यालय भटियात के बाहर किया प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:52 PM (IST)
10 दिन में मांगें पूरी न हुई तो आंदोलन
10 दिन में मांगें पूरी न हुई तो आंदोलन

फोटो सहित-

डीवाइएफआइ व एसएफआइ ने एसडीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन,चुवाड़ी अस्पताल में सभी टेस्ट व सीटी स्कैन की सुविधा हो

संवाद सहयोगी, चुवाड़ी : डीवाइएफआइ व एसएफआइ ने सोमवार को मांगों के समर्थन में एसडीएम कार्यालय भटियात के बाहर प्रदर्शन किया। नौजवान सभा के सचिव गौरव ने कहा कि लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण हाल ही में एक व्यक्ति को जान गंवानी पड़ी है। चुवाड़ी अस्पताल आधारभूत सुविधाओं से वंचित है। अल्ट्रासाउंड मशीन कई वर्षो से धूल फांक रही है, लेकिन प्रशासन रेडियोलाजिस्ट की व्यवस्था करने में नाकाम है। कोविड-19 के दौरान कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है। इस दौरान लोग आक्सीजन जैसी सुविधा के लिए तरसते रहे। नौजवान सभा ने मांग की है कि अस्पताल में सभी टेस्ट व सीटी स्कैन की सुविधा मुहैया करवाई जाए, ताकि लोगों निजी अस्पतालों में उपचार करवाने के लिए मजबूर न होना पड़े। नौजवान सभा व एसएफआइ ने मांग की है कि अस्पताल में सभी डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती तुरंत की जाए। प्रदर्शन के बाद एसडीएम के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इसमें सरकार को चेताया गया कि 10 दिन के भीतर मांगों को लेकर सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर गौरव, कार्तिक, अक्षय, रितेश, रंजीत, गौतम, विशाल, आशीष, सुदेश, अरुण, आंचल, मीनाक्षी, अर्पिता, वंदना, कोमल व प्रिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी