भरमौर-हड़छू रूट पर बस सेवा की जाए बहाल

संवाद सहयोगी चंबा भरमौर-हड़छूरूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा बहाल करने की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:30 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:15 AM (IST)
भरमौर-हड़छू रूट पर बस सेवा की जाए बहाल
भरमौर-हड़छू रूट पर बस सेवा की जाए बहाल

संवाद सहयोगी, चंबा : भरमौर-हड़छूरूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा बहाल करने की मांग के संबंध में जिला परिषद सदस्य किलोड़ वार्ड ललित ठाकुर ने मोर्चा खोल दिया है। ललित ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित कर जल्द से जल्द बस सेवा बहाल करने की मांग उठाई है।

ललित ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बड़ग्रां के लोग बीते लंबे समय से बस सेवा बहाल करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें केवल निराशा ही प्राप्त हुई है। बस सेवा न होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। हालांकि निगम प्रबंधन से आग्रह करने पर बस सेवा कन्हेल तक आरंभ कर दी गई है, लेकिन हड़छू तक बस न पहुंचने के कारण लोगों को करीब पांच किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है। आपातकालीन स्थिति में उन्हें निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द हड़छू तक बस सेवा आरंभ की जाए, ताकि ग्रामीणों को दिक्कतें पेश न आएं।

chat bot
आपका साथी