लिल्ह से प्रीणा, दुनाली से बेही व चूड़ी से राड़ी के लिए चले बस

किलोड़ जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने उपायुक्त चंबा को ज्ञापन सौंपकर ए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:07 PM (IST)
लिल्ह से प्रीणा, दुनाली से बेही व चूड़ी से राड़ी के लिए चले बस
लिल्ह से प्रीणा, दुनाली से बेही व चूड़ी से राड़ी के लिए चले बस

संवाद सहयोगी, चंबा : किलोड़ जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने उपायुक्त चंबा को ज्ञापन सौंपकर एक माह के भीतर लिल्ह से प्रीणा, दुनाली से बेही व चूड़ी से राड़ी के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत प्रीणा के लिए लिल्ह से प्रीणा बस सेवा का उद्घाटन 20 फरवरी 2020 और ग्राम पंचायत बेही के लिए दुनाली से बेही बस सेवा का उद्घाटन 20 नवंबर 2018 को विधायक जिया लाल कपूर ने किया था, लेकिन उद्घाटन के दिन ही इन मार्गो पर बस के दर्शन हुए थे, जिसके बाद आज दिन तक दोनों ही सड़कों पर बस सेवा शुरू नहीं हो सकी। इसके अलावा चूड़ी से राड़ी तक के लिए बस सेवा प्रदान करने के लिए प्रदेश पथ परिवहन निगम चंबा की ओर से एसडीएम चंबा की अगुवाई में 11 दिसंबर 2018 बस का ट्रायल किया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर तंग मार्ग को ठीक करने के उपमंडल अधिकारी चंबा ने विभाग को आदेश दिए थे। विभाग की ओर से उन तंग स्थानों को ठीक कर दिया है, लेकिन ग्रामीण बस सेवा के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर तीन माह के भीतर उपरोक्त सड़कों पर बस सेवा शुरू नहीं की गई तो कार्यालय के समक्ष प्राचीन वाद्य यंत्रों के साथ थाली पीटो आंदोलन किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने भरमौर से हरछू तक जाने वाले बस सेवा जो कि सिरड़ी तक जाती है उसे हरछू तक चलाने की मांग की है, ताकि बड़ग्रां सहित क्षेत्र के अन्य लोगों के लंबा सफर पैदल चलकर गंतव्य न पहुंचना पड़े।

chat bot
आपका साथी